Jhansi News: कई रेलवे गार्डों ने थामा NCRMU का दामन, जानें क्यों उठाया ये कदम

Jhansi News: मण्डल सचिव अमर सिंह यादव व मण्डल अध्यक्ष डी के खरे की उपस्थिति में एनसीआरएमयू की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर मण्डल सचिव व मण्डल अध्यक्ष ने सभी साथियों को माला पहनाकर स्वागत किया।

Report :  Gaurav kushwaha
Update:2024-05-06 17:39 IST

झांसी में कई रेलवे गार्डों ने थामा एऩसीआरएमयू का दामन (न्यूजट्रैक)

Jhansi News: नॉर्थ सेन्ट्रल रेलवे मैंस यूनियन की कार्यशैली से प्रभावित होकर रेलवे विभागों के रेलवे कर्मचारी एऩसीआरएमयू का दामन थाम रहे हैं। सोमवार को भी रेलवे के कई गार्डों ने एनसीआरएमयू की सदस्यता ग्रहण की है। इन गार्डों ने इस संगठन के कार्यों की प्रशंसा की है। नॉर्थ सेन्ट्रल रेलवे मैंस यूनियन के मण्डल कार्यालय में रनिंग शाखा से कई गार्ड (ट्रेन मैनेजर) युवा साथियो ने एनसीआरएमयू की कार्यशैली से प्रभावित होकर मेंस यूनियन में अपनी आस्था व्यक्त की है।

सोमवार को मण्डल सचिव अमर सिंह यादव व मण्डल अध्यक्ष डी के खरे की उपस्थिति में एनसीआरएमयू की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर मण्डल सचिव व मण्डल अध्यक्ष ने सभी साथियों को माला पहनाकर स्वागत किया। सदस्यता ग्रहण करने वाले बहादुर युवा साथियों में गौरव प्रताप सिंह, कोमल सिंह, विनोद कुमार वर्मा, राजकमल यादव, हरिओम रजक, राम सेवक, योगेंद्र योगी, विवेक, विशाल देव, विशाल यादव, राकेश कुमार, अंकित कुमार यादव, अंकित सोनी के नाम शामिल हैं।

इस अवसर पर भावेश प्रसाद सिंह(मण्डल कार्य अध्यक्ष), निर्मल सिंह संधू (संयुक्त सचिव), सुनील पाल (मण्डल उपाध्यक्ष), राजेश नामदेव (मण्डल उपाध्यक्ष), जसवंत सिंह (कोषाधक्ष) (शाखा सचिव) जय सिंह यादव, दीपक शिंदे, संजीव द्विवेदी, राजेंद्र यादव, रोहित शर्मा, बृजमोहन सिंह, संजीवन राय (शाखा अध्यक्ष), जितेन्द्र खरे(शाखा अध्यक्ष), अनिरुद्ध यादव (शाखा अध्यक्ष), मुकेश यादव, विशाल पाठक, उदय शंकर, मो.सरताज, मयंक, इमरान आदि उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News