Jhansi News: मंत्री बेबी रानी मौर्य ने की समीक्षा बैठक, विद्युत विभाग की कार्यप्रणाली से हुईं नाराज, लगाई फटकार
Jhansi News: मंत्री बेबी रानी मौर्य ने बैठक में झांसी विकास प्राधिकरण द्वारा अब तक अवैध कालोनी के खिलाफ कार्रवाई न करने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इसमें विभाग की भूमिका संदिग्ध है।
Jhansi News: उत्तर प्रदेश महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की मंत्री बेबी रानी मौर्य की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ शासन द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं की आवश्यक बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित की गई। मंत्री बेबी रानी मौर्य ने बैठक में झांसी विकास प्राधिकरण द्वारा अब तक अवैध कालोनी के खिलाफ कार्रवाई न करने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इसमें विभाग की भूमिका संदिग्ध है। मंत्री ने हर हालात में अवैध कॉलोनी के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण होने से पूर्व ही कार्य पर रोक लगाया जाना सुनिश्चित करें। जो भी कार्य किया जाए वह नियमानुसार ही सुनिश्चित निश्चित हो।
विभाग के अफसरों की भूमिका संदिग्ध
मंत्री ने विद्युत आपूर्ति को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा है कि जनता को समय से बिजली नहीं मिल पा रही है। इस कारण आए दिन लोग बिजली पावर हाउसों की घेराबंदी कर रहे हैं। इसमें कहीं न कहीं विभाग के अफसरों की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है। यह माना जाए कि शासन के निर्देशों के विद्युत विभाग के अफसर खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। मंत्री ने निर्देश दिए कि जनपद में नगरीय क्षेत्र का विकास तथा बीडा के कारण विद्युत आपूर्ति में की मांग में बढ़ोतरी होगी। इसके लिए जल्द ही ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि कार्य योजना बनाते हुए प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
विद्युत आपूर्ति को बेहतर बनाने के निर्देश
समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नगरी क्षेत्र में विद्युत उपलब्धता को बढ़ाने हेतु 15 दिन में विधानसभा क्षेत्रवार प्रोजेक्शन बनाएं,जहाँ जो भी आवश्यकता है उसका उल्लेख करें ताकि आपूर्ति को बेहतर बनाया जा सके। बैठक में उपस्थित क्षेत्रवार अधिशासी अभियंता विद्युत ने अपने अपने क्षेत्र में क्षमता वृद्धि की जानकारी दी।
बैठक में सदर विधायक रवि शर्मा ने अब भगवन्तपुरा स्थित स्लाटर हाउस तक डामर रोड बनाए जाने पर नगर निगम की मंशा पर सवाल करते हुए धन के दुरुपयोग का आरोप लगाया। उन्होंने विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान कहा कि नगरीय क्षेत्र में लोगों की बीती हुई गर्मी बहुत ही संकट भरी रही।
बैठक में उपस्थित रहे
समीक्षा बैठक में विधायक मऊरानीपुर डॉ0 रश्मि आर्य, सदस्य विधान परिषद रमा निरंजन, गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार गौतम, महानगर अध्यक्ष हेमंत परिहार, जिलाधिकारी अविनाश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस, मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, सीएमओ डॉक्टर सुधाकर पांडेय, एडीएम प्रशासन ए के सिंह, सचिव जेडीए, उपमा पांडेय,एडीएम नमामि गंगे अशोक कुमार सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी सुरेंद्र कुमार पटेल, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी सुजान सिंह लोधी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।