Jhansi News: झांसी लोकसभा में रेल सेवाओं के विकास को लेकर सांसद अनुराग शर्मा ने संसद में रखी क्षेत्र की प्रमुख मांगें

Jhansi News: झांसी लोकसभा सांसद अनुराग शर्मा ने संसद भवन में झांसी लोकसभा के अंतर्गत आने वाले रेलवे स्टेशनों की सुविधाओं, नई ट्रेनों के संचालन और यात्री सुविधाओं के विस्तार के संबंध में विस्तृत चर्चा की।;

Report :  Gaurav kushwaha
Update:2024-12-05 17:17 IST

झांसी लोकसभा में रेल सेवाओं के विकास को लेकर सांसद अनुराग शर्मा ने संसद में रखी क्षेत्र की प्रमुख मांगें (social media)

Jhansi News: झांसी लोकसभा सांसद अनुराग शर्मा ने संसद भवन में झांसी लोकसभा के अंतर्गत आने वाले रेलवे स्टेशनों की सुविधाओं, नई ट्रेनों के संचालन और यात्री सुविधाओं के विस्तार के संबंध में विस्तृत चर्चा की। उन्होंने क्षेत्र की जनता की रेलवे संबंधी जरूरतों और उनकी लंबे समय से चली आ रही मांगों को प्राथमिकता देते हुए जनहित में कई मुद्दे रखे। सांसद ने वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन और ललितपुर रेलवे स्टेशन पर कोच वाशिंग पिट लाइन और स्टेबलिंग लाइन के निर्माण की मंजूरी और इसके लिए आवश्यक बजट आवंटित करने की मांग की।

इसके साथ ही उन्होंने झांसी से लखनऊ और वाराणसी जैसे प्रमुख शहरों के लिए हाई स्पीड ट्रेनों के संचालन की मांग की और रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (भोपाल) से लखनऊ वाया झांसी और झांसी से वाराणसी वाया बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू करने का अनुरोध किया। इसके अलावा झांसी से बीना और झांसी से खजुराहो के बीच मेमू ट्रेनों के संचालन का विस्तार कर क्षेत्रीय यात्रियों को अधिक विकल्प उपलब्ध कराने की मांग की।

सांसद ने झांसी मंडल के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव की आवश्यकता पर भी बल दिया। उन्होंने ललितपुर रेलवे स्टेशन पर अंडमान एक्सप्रेस (16031/16032), रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन (12155/12156), केरला एक्सप्रेस (12625/12626) और गोवा एक्सप्रेस (12780/12779) जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव का अनुरोध किया। तालबेहट रेलवे स्टेशन पर झेलम एक्सप्रेस (11077/11078), मालवा एक्सप्रेस (12920/12919) और उत्कल एक्सप्रेस (18477/18478) के ठहराव की मांग की। इसी तरह दादर-अमृतसर एक्सप्रेस (11058/11057), छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस (18237/18238) और साबरमती एक्सप्रेस (19165/19166, 19167/19168) के जाखलौन रेलवे स्टेशन पर ठहराव का प्रस्ताव रखा।

उन्होंने धौरा रेलवे स्टेशन पर झेलम एक्सप्रेस और महामना एक्सप्रेस तथा बबीना रेलवे स्टेशन पर केरला एक्सप्रेस, समता एक्सप्रेस, सचखंड एक्सप्रेस, अंडमान एक्सप्रेस और उत्कल एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की। बरुआसागर रेलवे स्टेशन पर बुंदेलखंड एक्सप्रेस (11107/11108) और चिरगांव रेलवे स्टेशन पर ग्वालियर-बरौनी मेल (11123/11124) के ठहराव की आवश्यकता भी उठाई। सांसद ने यात्रियों की सुविधा और स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए इन ठहरावों को बहुत महत्वपूर्ण बताया। सांसद ने विगत वर्षों में रेलवे क्षेत्र में झांसी की ऐतिहासिक उपलब्धियों का उल्लेख किया और इन विकास कार्यों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और रेल मंत्री के मार्गदर्शन में झांसी मंडल में रेल सेवाओं में बड़ा सुधार हुआ है, जिसमें रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण, नई ट्रेनें शुरू करना और यात्री सुविधाओं का विस्तार जैसे कदम शामिल हैं। सांसद अनुराग शर्मा ने झांसी मंडल में रेल सेवाओं को मजबूत करने और विकास को गति देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय सम्पर्क को मजबूत करने के लिए इन योजनाओं का क्रियान्वयन आवश्यक है और इससे झांसी और आसपास के क्षेत्रों का विकास नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा।

Tags:    

Similar News