Jhansi News: एनसीसी के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

Jhansi News: कैंप के प्रतिभागियों से उन्होंने कहा कि 10 दिवसीय कैंप में शारीरिक प्रशिक्षण, फौज के बारे में, हथियार से वाकफियत, फायरिंग और ड्रिल का विशिष्ट प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Report :  Gaurav kushwaha
Update:2024-05-13 17:03 IST

आयोजन में उपस्थित कैडेट। (Pic: Newstrack)

Jhansi News: एनसीसी का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर सीएटीसी 186 टैगोर लाइन, लाल कुर्ती, झांसी कैंट में आयोजित किया जा रहा है । इस शिविर में जनपद झांसी एवं ललितपुर के 400 एनसीसी के सीनियर एवं जूनियर डिवीजन कैडेट्स प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। शिविर का शुभारंभ कैंप कमान्डेंट कर्नल प्रशांत कक्कड़ द्वारा किया गया।

फायरिंग और ड्रिल का विशिष्ट प्रशिक्षण दिया जाएगा

इस अवसर पर कैंप के प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 10 दिवसीय कैंप में शारीरिक प्रशिक्षण, फौज के बारे में सिखलाई, हथियार से वाकफियत, फायरिंग और ड्रिल का विशिष्ट प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिविर के दौरान मिलिट्री विषय, मैप रीडिंग, फील्ड क्राफ्ट, बैटल क्राफ्ट, बडी पेयर के महत्व पर विशेष बल देते हुए सैन्य महत्ता, सामाजिक सेवा एवं स्व–जागरूकता विषयों पर अनुभवी सैन्य प्रशिक्षकों एवं एनसीसी अधिकारियों द्वारा व्याख्यान दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त कैडेट्स में प्रतियोगी भावना को विकसित करने के लिए वॉलीबॉल, रस्सा कसी, ड्रिल , टेंट पिचिंग तथा वाद– विवाद प्रतियोगिता एवं विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के माध्यम से कैडेट्स के मध्य आपसी साहचर्य एवं नेतृत्व क्षमता विकसित करने का प्रयत्न किया जाएगा।


अनुशासन में रहने पर जोर

कैंप कमांडेंट द्वारा शिविर में सम्मिलित सभी एनसीसी कैडेट्स को कैंप के दौरान पूर्ण अनुशासन में रहने पर जोर दिया गया। साथ ही एनसीसी कैडेट को एनसीसी प्रमाण पत्र ‘ए‘, ‘बी’ तथा ‘सी’ से विभिन्न नौकरियों में मिलने वाले लाभों से भी अवगत कराया। इस शिविर में 56 उत्तर प्रदेश बटालियन एनसीसी के प्रशासनिक अधिकारी कर्नल संजय मिश्रा, शिविर के सूबेदार मेजर जयप्रकाश कैंप में अनुशासन एवं विभिन्न व्यवस्थाओं एवं प्रशिक्षण पर पैनी नजर रखे हुए हैं। इसके अतिरिक्त एनसीसी अधिकारी एवं कैंप एडजुटेंट मेजर पंकज शर्मा, लेफ्टिनेंट विशाल यादव, लेफ्टिनेंट संजीव शुक्ला, चीफ अफसर सत्येंद्र चतुर्वेदी, थर्ड अफसर मोइन अख्तर, थर्ड अफसर मयूर गर्ग, सूबेदार नेत्रपाल सिंह, सूबेदार नेत्र बहादुर थापा, नायब सूबेदार मोहम्मद इशाक, नायब सूबेदार इंद्रदेव सहित कार्यालय के वरिष्ठ सहायक अरविंद विश्वकर्मा, आनंद सिरोठिया एवं श्रीचंद्र उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News