Jhansi News : एनसीआरईएस ने दिया मांगों को लेकर ज्ञापन

Jhansi News : झांसी मंडल के रेल कर्मचारियों के लिए एनपीएस समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना सहित कई मुद्दों को लेकर चेयरमैन रेलवे बोर्ड एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जया वर्मा सिन्हा को 15 सूत्री मांगों को एक ज्ञापन सौंपा है।

Report :  Gaurav kushwaha
Update: 2024-07-18 15:40 GMT

Jhansi News : झांसी मंडल के रेल कर्मचारियों के लिए एनपीएस समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना सहित कई मुद्दों को लेकर चेयरमैन रेलवे बोर्ड एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जया वर्मा सिन्हा को 15 सूत्रीय मांगों को एक ज्ञापन सौंपा है।

नॉर्थ सेंट्रल रेलवे एंप्लॉयज संघ ने चेयरमैन रेलवे बोर्ड एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जया वर्मा सिन्हा के झांसी प्रवास पर झांसी मंडल के रेल कर्मचारियों के लिए एनपीएस समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना ( ओपीएस) लागू करने, रेलवे में लेवल 1 ग्रेड पे 1800 (पूर्व में ग्रुप डी ) पर प्राथमिक भर्ती ट्रैक मेंटेनर के पद पर करने, 5 वर्ष की सेवा उपरांत अन्य विभागों के समान वेतन वाले पदों पर समाहित करने, मंडल रेल चिकित्सालय झांसी में ब्लड बैंक की स्थापना करने आदि 15 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है। 

इस अवसर पर अध्यक्ष एन सी आर ई एस वी जी गौतम, मंडल अध्यक्ष झांसी रामकुमार सिंह, मंडल सचिव भानु प्रताप सिंह चंदेल, कार्यकारी अध्यक्ष विवेक चढ्ढा, मंडल कोषाध्यक्ष टी पी सिंह,मंडल उपाध्यक्ष मनोज जाट एवं के एस शुक्ला, सहायक मंडल सचिव महेंद्र सेन एवं मोहम्मद उमर खान, लाइन शाखा सचिव सुनील राय, प्रशासनिक शाखा सचिव गौरव श्रीवास्तव, मुख्य लोको निरीक्षक अच्छे लाल प्रजापति आदि उपस्थित रहे।

 44 सूत्रीय ज्ञापन दिया

भारतीय मजदूर संघ की रेलवे इकाई उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मंडल ने अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, रेलवे बोर्ड श्रीमती जया वर्मा सिन्हा को संघ के महामंत्री हेमंत कुमार विश्वकर्मा के नेतृत्व में रेलवे कर्मचारियों की आवश्यकताओं के अनुरूप 44 सूत्रीय ज्ञापन वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी एवं उप मुख्य कार्मिक अधिकारी कारखाना के माध्यम से भेंट किया। ज्ञापन के दौरान जोनल संगठन मंत्री चंद्रकांत चतुर्वेदी, मण्डल मंत्री ए. के. शुक्ला, कारखाना मण्डल मंत्री दयानिधि मिश्रा, आर. के. ठकुरानी, संजीव वर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

Tags:    

Similar News