Jhansi News: कार की टक्कर से वृद्ध महिला की गई जान, सड़क किनारे पड़ा मिला वार्ड बॉय का शव
Jhansi News: नाती आकाश का कहना है कि दादी श्रीमती कलावती अपने घर के बाहर चबूतरे के पर बैठी थी। इसी दौरान गांव के रहने वाले युवक ने लापरवाही से चलाते हुए कार से दादी को टक्कर मार दी।
Jhansi News: जनपद झांसी में अलग- अलग स्थानों पर महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
बुजुर्ग महिला को कार ने मारी टक्कर, मौत
मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भदरवारा में श्रीमती कलावती परिवार समेत रहती थी। उसके दो बेटे और 6 बेटियां है। नाती आकाश का कहना है कि दादी श्रीमती कलावती अपने घर के बाहर चबूतरे के पर बैठी थी। इसी दौरान गांव के रहने वाले युवक ने लापरवाही से चलाते हुए कार से दादी को टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गया। घायलावस्था में इलाज के लिए उन्हें मऊरानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए। जहां से हालत गम्भीर होने पर उसे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल कालेज पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ड्यूटी पर गए वार्ड बॉय का सड़क किनारे मिला शव
उल्दन थाना क्षेत्र के ग्राम हाटी में सुनील कुमार उर्फ कल्लू (41) परिवार समेत रहता था। सुनील के पिता कैलाश नारायण स्वास्थ्य विभाग में थे। वर्ष 2018 में बीमारी के कारण उनका निधन हो गया। उनके निधन के बाद सुनील को नौकरी मिल गई और वह वार्ड बॉय बन गया। रोज की तरह विगत दिवस नौकरी पर गया था। जहां से लौटकर वह घर नहीं आया।
शाम को परिजनों ने खोजबीन की। तभी पता चला कि सड़क किनारे वह बेहोश पड़े हुए हैं। आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और उन्हें उठाकर उपचार के लिए मऊरानीपुर स्वास्थ्य केन्द्र भेजा। जहां से हालत गम्भीर होने पर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।