Jhansi News: बेतवा नदी पर बना पीपा का पुल बहा, सभी को किया रेस्क्यू
Jhansi News: बड़ागांव थाना क्षेत्र के पारीछा के पास से बेतवा नदी पर पीपों का पुल बना है। जिस पर उजयान समेत आधा दर्जन गांवों के ग्रामीणों का प्रतिदिन आवागमन होता है। रोज की तरह आज भी इस पुल पर आवागमन चल रहा था।
Jhansi News: शुक्रवार की देर शाम चली तेज आंधी के कारण झांसी के बड़ागांव में बेतवा नदी पर बना पीपे का पुल टूट कर बह गया। जिससे वहां से गुजरने वाले कई लोग नदी में गिर गए। सभी को रेस्क्यू कर ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित बचाकर बाहर निकाल लिया गया है। आपको बता दें कि बड़ागांव थाना क्षेत्र के पारीछा के पास से बेतवा नदी पर पीपों का पुल बना है। जिस पर उजयान समेत आधा दर्जन गांवों के ग्रामीणों का प्रतिदिन आवागमन होता है। रोज की तरह आज भी इस पुल पर आवागमन चल रहा था। देर शाम अचानक तेज आंधी चलने लगी। जिस कारण बेतवा नदी पर बना यह पुल डगमगा गया। इससे पहले पुल से गुजरने वाले राहगीर कुछ समझते तेज आंधी के कारण पुल टूटकर नदी में बह गया। जिस कारण पर गुजरने वाले कई लोग नदी में गिर गया।
यह देख वहां चीख-पुकार मच गया। आनन-फानन में इसकी सूचना थाने की पुलिस को देते हुए ग्रामीणों ने नदी में गिरे लोगों को बचाना शुरु कर दिया। बड़ागांव थाना प्रभारी सुरेन्द्र कुमार भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और नदी में गिरे लोगों को बचा लिया। इस दौरान बाइक सवार 70 वर्षीय मूलचन्द्र और 25 वर्षीय प्रदीप गहरे पानी में चले गए थे। जिन्हें बाद में कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बचाकर नदी से बाहर निकाल लिया गया। पुलिस व अधिकारी मौके पर पहुंच गए और पुल पर पूरी तरह से आवागमन रोक दिया गया है। वहीं पुल टूटने से ग्रामीणों में रोष भी व्याप्त है।