Jhansi Crime News: पुलिस ने गौ तस्कर को किया गिरफ्तार, 35 जानवर बरामद
Jhansi News: सदर बाजार थाना पुलिस ने सेना बैरियर के पास से तीन गौ तस्करों को मय ट्रक समेत पकड़ लिया। ट्रक से 35 जानवर बरामद किए गए। यह जानवर गौकशी के लिए ले जाए जा रहे थे। पुलिस मामले के मास्टर माइंड की तलाश में लगी है।
Jhansi News: सदर बाजार थाना पुलिस ने सेना बैरियर के पास से तीन गौ तस्करों को मय ट्रक समेत पकड़ लिया। ट्रक से 35 जानवर बरामद किए गए। यह जानवर गौकशी के लिए ले जाए जा रहे थे। पुलिस मामले के मास्टर माइंड की तलाश में लगी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस, एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये मिलिट्री बैरियर के पास चेकिंग की जा रही थी, तभी सूचना मिली कि एक ट्रक आ रहा है। इसमें जानवर भरे हैं। वह जानवर गौकशी को ले जाए जा रहे हैं। इस सूचना पर टीम सक्रिय हो गई। जैसे ही ट्रक बैरियर के पास पहुंचा तो टीम ने ट्रक को रोक लिया। इसके बाद ट्रक की तलाशी ली तो उसके अंदर से जानवर मिले। ट्रक व तीन युवकों को थाना लाया गया। यहां कड़ाई से पूछताछ की।
पुलिस के मुताबिक औरैया के थाना अजीतमल के बाबरपुर निवासी मोहम्मद कुरबान, ललितपुर के सिविल लाइन में रहने वाले रमजान कुरैशी व जालौन के थाना कौटरा के गांधीनगर निवासी नईम कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया। बरामद किए माल की कीमत ढाई लाख बतायी जा रही है। इनके पास से ट्रक क्रमांक (यूपी93सीटी-8014), 20 अदद भैंस, दस अदद पड़िया व पांच अदद पड़ा बरामद किए गए। इनके खिलाफ दफा 11(1) (घ) पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया।
टीम को मिली सफलता
सदर बाजार थाना प्रभारी अमीराम सिंह, उपनिरीक्षक बृजकिशोर द्विवेदी, उपनिरीक्षक यादराम सिंह, मुख्य आरक्षी लुकमान खान, आरक्षी भूपेंद्र प्रसाद शर्मा, देवेश चतुर्वेदी, शिव सिंह, चंद्रशेखर व शैलेंद्र शामिल रहे है।
नाबालिक का दुष्कर्म आरोपी गिरफ्तार
सकरार थाने की पुलिस ने सकरार बस स्टैंड के पास से नाबालिक के साथ दुष्कर्म के आरोपी संजीव उर्फ संजू निवासी ग्राम ढुरवई थाना टोड़ीफतेहपुर को गिरफ्तार कर लिया। उसे अदालत में पेश किया। वहां से उसे जेल भेजा गया।