Jhansi News: पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन ने मनाई हरियाली तीज
Jhansi News: कार्यक्रम में मुख्य अतिथि -प्रोफेसर रचना दुबे पत्नी बिमल कुमार दुबे (मंडलायुक्त झांसी) मौजूद रहीं। समारोह की अध्यक्षता दीप्ति नैथानी पत्नी कलानिधि नैथानी (डीआईजी झांसी) के द्वारा की गई।
Jhansi News: पुलिस लाइन में वामा सारथी’ पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से हरियाली तीज महोत्सव मनाया गया। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं का आय़ोजन किया गया। इस दौरान महिलाओं द्वारा हरे रंग के पारंपरिक परिधान में प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में पुलिस व प्रशासन के अधिकारीगण की पत्नियों एवं पुलिस परिवार की महिलाओं व बच्चों ने बड़े उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के दौरान नृत्य, गीत, संगीत व मेंहदी आदि प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली पुलिस परिवार के सदस्यों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि -प्रोफेसर रचना दुबे पत्नी बिमल कुमार दुबे (मंडलायुक्त झांसी) मौजूद रहीं। समारोह की अध्यक्षता दीप्ति नैथानी पत्नी कलानिधि नैथानी (डीआईजी झांसी) के द्वारा की गई। विशिष्ट अतिथि के रूप में कामिनी पत्नी सत्य प्रकाश (नगर आयुक्त), प्रीति अविनाश पत्नी अविनाश कुमार (जिलाधिकारी) तथा शर्मिला पत्नी जिला वनाधिकारी झाँसी रहीं।
सभी का स्वागत शिव संकरी धर्मपत्नी राजेश एस (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक) द्वारा सभी अतिथिगण को पौधा देकर स्वागत किया गया। रूबी सिंह धर्मपत्नी एसपी सिटी, प्रियंका सोनी धर्मपत्नी एसपीआरए द्वारा सभी को होली चंदन तथा गजरा लगाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर जया धर्मपत्नी क्षेत्राधिकारी टहरौली, प्रियंका अग्रहरि धर्मपत्नी क्षेत्राधिकारी यातायात, शशि धर्मपत्नी एआरओ, रचना पांडेय धर्मपत्नी क्षेत्राधिकारी एलआईयू, प्रीति व्यास निरीक्षक जेडो, सरिता मिश्रा थाना प्रभारी सदर बाजार, महिला थानाध्यक्ष किरन रावत सहिता महिला आरक्षीगण मौजूद रहे।
ओएचई इंसूलेटर टूटने से तीन बंदरों की मौत
झांसी- ललितपुर रेलवे सेक्शन के मध्य ओएचई इंसूलेटर टूटने से तीन बंदरों की मौत हो गई जिससे एक घंटा ओएचई प्रभावित रही है। झांसी ललितपुर रेलवे सेक्शन के मध्य धौर्रा औऱ मुहासा रेलवे स्टेशनों के मध्य अप रेलमार्ग से ओएचई लाइन निकली है। रविवार की सुबह ओएचई इंसूलेटर पर अचानक बंदर चढ़ गए जिससे इंसूलेटर टूटकर नीचे गिर गया। इस कारण ओएचई की चपेट में आने से तीन बंदरों की मौत हो गई। साथ ही ओएचई ने काम करना बंद कर दिया। इस घटना की सूचना मिलते ही ओएचई विभाग के अफसर मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद नया ओएचई इंसूलेटर लगाकर ओएचई लाइन चालू की गई। इस कारण उक्त सेक्शन का रेल यातायात कुछ देर के लिए प्रभावित रहा है।