Jhansi News: चुनाव के दौरान जरा संभलकर रहिए, उपद्वियों पर पुलिस की पैनी नजर
Jhansi News: चुनाव में किसी प्रकार का माहौल खराब न हो इसके मद्देनजर वर्ष 2024 में अब तक पुलिस ने 9510 लोगों के खिलाफ मुचलका पाबंद, 12 अपराधियों की हिस्ट्रीशीटर अपराधियों को जिला बदर किया है।
Jhansi News: अगर...आप पुलिस के दस्तावेजों में उपद्रवी हैं तो लोकसभा चुनाव के दौरान जरा संभलकर रहिएगा। क्योंकि, जिले के करीब नौ हजार पांच दस उपद्वियों को चिन्हित कर पुलिस उन पर नजर जमाए हुए हैं। चुनाव में किसी प्रकार का माहौल खराब न हो इसके मद्देनजर वर्ष 2024 में अब तक पुलिस ने 9510 लोगों के खिलाफ मुचलका पाबंद,12 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट, एक दर्जन अपराधियों को जिला बदर किया गया। वहीं, कई अपराधियों पर गैंगस्टर व 32 लोगों के खिलाफ गुंडा अधिनियम की कार्रवाई की गई है।
50 हजार लोगों के खिलाफ कार्रवाई का लक्ष्य
लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए चुनाव तक 50 हजार लोगों के खिलाफ मुचलका पाबंद की कार्रवाई करने का लक्ष्य रखा गया है। भूमि विवाद, रंजिश के विवाद, खूनी संघर्ष व चुनाव के दौरान हुई घटनाओं सहित अन्य विवाद में शामिल लोगों के खिलाफ यह कार्रवाई की जा रही है। ताकि, चुनाव के दौरान कोई विवाद या विपरीत स्थिति उत्पन्न न हो सके। पुलिस लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 9510 लोगों के खिलाफ मुचलका पाबंद की कार्रवाई कर चुकी है। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आपराधिक किस्म के लोगों पर कार्रवाई करने के लिए सर्किलवार सीओ व थाना प्रभारी निरीक्षक को कड़े आदेश दिए गए हैं। ताकि, चुनाव के समय कोई भी समस्या उत्पन्न न हो सके। चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस की कार्रवाई अभी जारी है।
बिना कसूर के भी भोगनी पड़ती है सजा
मतदाता ही लोकतंत्र के प्राण तत्व हैं। इनके ही दम से सरकारें आती और जाती हैं। कोई भी चुनाव हो उसे उत्सव के रुप में देखा जाता है। चुनावी उत्सव के मतदाता ही अभिन्न अंग होते हैं। वोट के लिए दिग्गज राजनेता मतदाताओं के चरण-वंदन करते दिखते हैं। बावजूद इसके हर चुनाव में कुछ ऐसे भी मतदाता होते हैं जिन्हें बिना कसूर के एक सजा भोगनी पड़ती है। शांति व्यवस्था के नाम पर हजारों लोग पुलिस के कार्यालयों से लेकर अदालत तक चक्कर काटने को मजबूर हो जाते हैं क्योंकि 107/16 में पुलिस आंख बंद कर उन पर कार्रवाई कर देती है। इसमें कई बार ऐसे बुजुर्ग, असहाय, नाबालिग व अन्य शामिल होते हैं जो एक तरफा कार्रवाई की भेंट चढ़ जाते हैं। इनके घरों में दो जून की रोटी की भी ठीक से व्यवस्था नहीं है। फिर भी इन्हें दो जमानती और अधिवक्ता की फीस का इंतजाम कर जमानत करानी पड़ती है।
अब तक की गई जब्तीकरण
एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कोतवाली पुलिस ने 1382000, बबीना पुलिस ने 385500, बरुआसागर पुलिस ने 200000, उल्दन पुलिस ने 530000, ककरबई पुलिस ने 527200 कैश बरामद किया गया। अब तक 30 लाख 24 हजार सात सौ कैश बरामद किया जा चुका है। इसी तरह 24 हजार 8300 लीटर शराब बरामद की गई। जिसकी कीमत 65 लाख 34 हजार आठ सौ चालीस रुपया है। इसके अलावा 33 लाख 62 हजार साठ रुपए कीमत का गांजा बरामद किया गया। उनका कहना है कि झांसी पुलिस अब तक एक करोड़ 29 लाख 21 हजार छह सौ रुपए की सामग्री जब्त की गई है। अब तक की गई कार्रवाई में अवैध शराब बरामद 25134 लीटर, अवैध असलहा बरामद 69170, 8137 असलहा जमा करवाए गए, 9510 पाबंद हुए और अब तक बिना हेल्मेट के 118 लोगों का चालान हुआ है।