Jhansi News: झांसी में दीवाली के बाद होगा दो दिनों के कुंभ समिट का आयोजन

Jhansi News: कुम्भ समिट आयोजन में चित्रकला और फोटोग्राफी प्रतियोगिता की जिम्मेदारी ललितकला अकादमी को, शास्त्रीय, उपशास्त्रीय गायन, वादन आदी कराने का जिम्मा उत्तर प्रदेश लोक व जनजाति संस्कृति संस्थान को दी गयी है।

Report :  Gaurav kushwaha
Update:2024-10-24 17:49 IST

Jhansi News (Pic- Newstrack)

Jhansi News: यूपी सरकार प्रयागराज महाकुम्भ 2025 के अंतर्गत झांसी में दो दिनों के कुम्भ समिट का आयोजन कराने जा रही है। संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश का लोक एवं जनजाति कला एवं संस्कृति संस्थान विभिन्न सरकारी विभागों, संस्थानों और सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर इस समिट का आयोजन करेगा। समिट का आयोजन दीवाली के बाद किया जाएगा। समिट के अंतर्गत कुम्भ अभिनंदन रोड शो, बाल-युवा कुम्भ, कला-संस्कृति कुम्भ, कवि कुम्भ, भक्ति कुम्भ जैसे कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

कुम्भ समिट आयोजन में चित्रकला और फोटोग्राफी प्रतियोगिता की जिम्मेदारी ललितकला अकादमी को, शास्त्रीय, उपशास्त्रीय गायन, वादन, नृत्य प्रतियोगिता की जिम्मेदारी संगीत नाटक अकादमी को, सांस्कृतिक व आध्यात्मिक धरोहर पर आधारित प्रदर्शनी का काम राज्य पुरातत्व विभाग, राजकीय अभिलेखागार और संग्रहालय निदेशालय को, नाट्य प्रतियोगिता की जिम्मेदारी भारतेन्दु नाट्य अकादमी को, कला और रंगोली प्रतियोगिताएं कराने का जिम्मा उत्तर प्रदेश लोक व जनजाति संस्कृति संस्थान को दी गयी है। पुरातत्व निदेशालय सांस्कृतिक-आध्यात्मिक धरोहर और कुम्भ की परम्परा पर आधारित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन करेगा जबकि माध्यमिक व उच्च शिक्षा विभाग के समन्वय से स्कूली बच्चों और युवाओं के लिए कुम्भ के आदर्शों व परम्पराओं से जोड़ने वाले कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

लोक एवं जनजाति कला एवं संस्कृति संस्थान लखनऊ के निदेशक अतुल द्विवेदी ने बताया कि कुम्भ समिट की तैयारियों के सम्बन्ध में उन्होंने और उनकी टीम ने झांसी का दौरा किया है। झांसी जनपद में दीपावली के बाद दो दिनों के कुम्भ समिट का आयोजन किया जाएगा। बहुत जल्द तारीखों का निर्धारण कर लिया जाएगा।

Tags:    

Similar News