Jhansi News: झांसी जिले के मऊरानीपुर ब्लॉक में 8 नवम्बर को जॉब फेयर की तैयारी

Jhansi News: इसके अलावा 6 नवम्बर को जिला मुख्यालय पर स्थित क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर में भी जॉब फेयर का आयोजन होने जा रहा है। इस जॉब फेयर में कई स्थानीय और बाहर की कम्पनियां हिस्सा लेंगी।;

Report :  Gaurav kushwaha
Update:2024-11-05 15:51 IST

Jhansi News

Jhansi News: योगी सरकार जिला मुख्यालयों के साथ ही दूरस्थ क्षेत्रों में स्थित ब्लॉक मुख्यालयों पर भी रोजगार मेलों के आयोजन पर खास जोर दे रही है, जिससे कस्बाई और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले अभ्यर्थियों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें। इसी कड़ी में झांसी का क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय मऊरानीपुर ब्लॉक मुख्यालय पर रोजगार मेले का आयोजन करने जा रहा है।

मऊरानीपुर ब्लॉक मुख्यालय पर 8 नवम्बर को आयोजित होने जा रहे जॉब फेयर में द इंडिया थर्मिट कॉर्पोरेशन लिमिटेड कानपुर, टीम प्लस एच आर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, पुखराज हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड झांसी, नौकरीफाई डॉट कॉम दिल्ली, भारत फाइनेंशियल इनक्लूजन लिमिटेड झांसी, एस आई एस सिक्युरिटी सिंगोली मध्य प्रदेश, जोमैटो प्राइवेट लिमिटेड गुरुग्राम, कृष्णा सिक्युरिटी सर्विस झांसी, ब्लैक होंड सिक्युरिटी सर्विस लिमिटेड झांसी, मदरसन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नोएडा समेत अन्य कम्पनियां इस जॉब फेयर में हिस्सा लेंगी।

इसके अलावा 6 नवम्बर को जिला मुख्यालय पर स्थित क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर में भी जॉब फेयर का आयोजन होने जा रहा है। इस जॉब फेयर में कई स्थानीय और बाहर की कम्पनियां हिस्सा लेंगी। सहायक सेवायोजन अधिकारी वसीम मोहम्मद ने बताया कि रोजगार संगम पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर अभ्यर्थी रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं। रोजगार मेला पूरी तरह निशुल्क है।

Tags:    

Similar News