Jhansi News: प्रो मुकेश पाण्डेय बने कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय बांदा उत्तर प्रदेश के कुलपति
Jhansi News: कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त प्रो. पाण्डेय ने बताया कि उनकी प्राथमिकताओं में सर्वप्रथम विश्वविद्यालय का एनएएसी का निरीक्षण तथा परिसर में संचालित हो रहे वैटनरी कॉलेज को वैटनरी काउंसिल ऑफ इण्डिया से अनुमोदित करना है।;
Jhansi News: बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी के कुलपति प्रो मुकेश पाण्डेय को कुलाधिपति एवं राज्यपाल उत्तर प्रदेश के आदेश एक नवम्बर 2024 के द्वारा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बांदा, उत्तर प्रदेश का कुलपति नियुक्त किया गया है। प्रो मुकेश पाण्डेय ने कृषि विश्वविद्यालय पहुंचकर एक नवम्बर 2024 को अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। वे बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के साथ ही कृषि विश्वविद्यालय का कार्यभार भी देखेंगे।
ज्ञात हो कि बांदा की तीर्थस्थली में वर्ष 2010 में स्थापित कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, बांदा के परिसर में चार एग्रीकल्चर कालेज हैं तथा फूड टेक्नोलॉजी एवं एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग के 2 कॉलेज नये खोले गये हैं। इन समस्त कॉलेज में स्नातक, परास्नातक एवं शोध कक्षायें संचालित हो रही हैं। इसके साथ ही बुन्देलखण्ड क्षेत्र के महोबा, हमीरपुर, बांदा, जालौन, झांसी और ललितपुर के 6 कृषि विज्ञान केन्द्र भी इस विश्वविद्यालय के प्रशासकीय कंट्रोल में आते हैं।
यहॉं के कुलपति का कार्यकाल 31 अक्टूबर 2024 को पूर्ण हो गया था। राजभवन द्वारा प्राप्त आदेश के अनुसार प्रो. मुकेश पाण्डेय, कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय बांदा उत्तर प्रदेश का कार्यवाहक कुलपति नियुक्त किया गया है। कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त प्रो. पाण्डेय ने बताया कि उनकी प्राथमिकताओं में सर्वप्रथम विश्वविद्यालय का एनएएसी का निरीक्षण तथा परिसर में संचालित हो रहे वैटनरी कॉलेज को वैटनरी काउंसिल ऑफ इण्डिया से अनुमोदित करना है। उनका कहना है कि बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय जैसा ही यहॉं भी विकास कार्य होगा तथा विश्वविद्यालय के शैक्षणिक एवं प्रशासनिक कार्यों में जो भी कठिनाइयां होगी उनका निदान करने का हर सम्भव प्रयास करेंगे। यहॉ बुंदेलखंड विश्वविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने कुलपति जी को मिले अतिरिक्त दायित्व पर हर्ष व्यक्त किया है।