Jhansi: BSP से रवि प्रकाश कुशवाहा ने किया नामांकन, छह निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी भरा पर्चा
Jhansi: झांसी-ललितपुर लोकसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी को लेकर घमासान चल रहा है। इसी बीच रवि प्रकाश कुशवाहा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके प्रस्तावक बसपा जिलाध्यक्ष बीके गौतम रहे।
Jhansi News: झांसी-ललितपुर लोकसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी को लेकर घमासान चल रहा है। इसी बीच रवि प्रकाश कुशवाहा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके प्रस्तावक बसपा जिलाध्यक्ष बीके गौतम रहे। बसपा प्रत्याशी रवि प्रकाश कुशवाहा जिलाध्यक्ष और बसपा कार्यकर्ताओं के साथ छोटे से जुलूस के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने कलेक्ट्रेट पहुंचे। नामांकन के दौरान उत्तराखंड प्रभारी एवं पश्चिमी यूपी प्रभारी शमसुद्दीन, पूर्व एमएलसी नौशाद अली, बुंदेलखंड प्रभारी मुकेश अहिरवार, रविकांत मौर्य मौजूद रहे।
छह निर्दलियों ने भी भरे पर्चे
वहीं, तीन अन्य निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। इनमें सतीश यादव, हीरालाल. रमेश, इंद्रसिंह, लखनलाल, प्रदीप कुमार द्वारा नामांकन पत्र जमा किए गए।
अयोध्या से झांसी पहुंचा प्रत्याशी
लंबे समय से बीएसपी प्रत्याशी को लेकर चल रहीं अटकलों पर पार्टी हाईकमान ने विराम लगा दिया। झांसी-ललितपुर संसदीय सीट से अयोध्या के रवि प्रकाश कुशवाहा को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया। साथ ही उन्हें रातों रात झांसी पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल करने को कहा गया। मालूम हो कि अयोध्या के रहने वाले रवि प्रकाश को पिछले दिनों अमेठी से पार्टी का प्रत्याशी बनाया गया था, लेकिन 24 घंटे बाद ही उनकी लोकसभा सीट बदलकर झांसी कर दी गई। मंगलवार को वह झांसी पहुंचे, इसके बाद उन्होंने अपना नामांकन पत्र निर्वाचन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर दिया।