Jhansi News: तेज रफ्तार बस ने युवक को रौंदा, एम्बुलेंस के इंतजार में घंटों सड़क पर शव के साथ बिलखते रहे परिजन
Jhansi News: मृतक की जेब से निकले आधार कार्ड से शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी गई। इस दौरान सूचना एम्बुलेंस को भी दी गई।
Jhansi News: झांसी में इन दिनों घना कोहरा जानलेवा बना हुआ है। गुरुवार शाम होते ही छाए कोहरे के कारण झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र में तेज गति से जा रही बस ने बाइक सवार को कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। हैरानी की बात ये है कि एंबुलेंस को सूचना देने के 1 घंटा बाद आई। तब तक परिजन आपने खून से लथपथ बेटे की लाश को लेकर सड़क पर ही रोते बिलखते रहे।
बस की टक्कर से युवक की मौके पर मौत
जानकारी के मुताबिक झांसी के कोतवाली थाना क्षेत्र खजूर बाग निवासी 38 वर्षीय अभिजीत रायकवार गुरुवार देर शाम अपनी बाइक से कुंज बिहारी मंदिर के पास से गुजर रहा था। शाम से ही ज्यादा कोहरा हो जाने के कारण तेज गति से जा रही बस के चालक को अभिजीत दिखाई नहीं दिया और बस से अभिजीत कुचल गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह देख राहगीरों ने इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ शुरू की।
सीएमओ कार्यालय के सामने हुआ हादसा
मृतक की जेब से निकले आधार कार्ड से शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी गई। इस दौरान सूचना एम्बुलेंस को भी दी गई। लेकिन, सूचना देने के लगभग 30 से 45 मिनट तक एम्बुलेंस न पहुंचने के कारण शव सड़क पर ही पड़ा रहा और परिजन रोते बिलखते शव को उठाने के लिए एंबुलेंस का इंतजार करते रहे। जबकि, घटना सीएमओ कार्यालय के सामने की है। काफी इंतजार के बाद जब एम्बुलेंस पहुंची तब शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।