Jhansi Accident: डबल डेकर लग्जरी बस पलटी, एक दर्जन से अधिक सवारियां घायल
Jhansi Accident: हादसे की जानकारी हुई तो थाने की पुलिस, एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गये। इसके बाद बस में फंसे लोगों को निकलवाकर एम्बुलेंस की मदद से घायलों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया।;
Jhansi Accident: बुन्देलखंड के झांसी में गुजरात के सूरत से यूपी के गोंडा जा रही सवारियों से भरी डबल डेकर लग्जरी बस आधी रात को पलट गई। जिससे उसमें सवार सवारियों में चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बस में फंसे लोगों को बाहर निकाल कर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा। बस में सवार अधिकांश सावरिया सूरत से यूपी के गोंडा जा रही थी।
ओवरलोड होने के कारण चालक संतुलन खो बैठा
पुलिस के मुताबिक रात को लगभग 12 बज रहा था। तभी सूरत से सावारियों को लेकर झांसी होते हुए लग्जरी डबल डेकर बस क्रमांक यूपी 47 एटी 0213 गोण्डा जा रही रही थी। बस अभी झांसी में सीपरी बाजार थानान्तर्गत रक्सा तिराहे पर पहुंची तभी ओवरलोड होने के कारण चालक संतुलन खो बैठा। इससे पहले चालक बस पर नियत्रंण करता ओवरलोड होने के कारण मोड़ते समय बस अचानक पलट गई। बस के पलटते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गयी। जिस यात्री को जहाँ से जगह मिली उसने बाहर निकलकर जान बचाई।
घायल यात्रियों को पहुंचाया मेडिकल
जैसे ही हादसे की जानकारी हुई तो थाने की पुलिस, एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गये। इसके बाद बस में फंसे लोगों को निकलवाकर एम्बुलेंस की मदद से घायलों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। इस हादसे में करीब डेढ़ दर्जन यात्री घायल हो गए, जबकि अन्य चोटिल हो गए। सभी को झांसी मेडिकल कालेज मेें उपचार दिया गया।