Jhansi News: कोहरे का कहर! आपस में टकराए कई वाहन, पिता की मौत, पुत्र सहित कई घायल
Jhansi News: झांसी–खजुराहो मार्ग पर घने कोहरे के कारण एक के बाद एक चार वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में कार सवार पिता की मौत हो गई, जबकि उनके पुत्र समेत कई लोग घायल हो गए।;
Jhansi Roac Accident (Newstrack)
Jhansi News: झांसी जनपद में शनिवार को सुबह घने कोहरे का कहर देखने को मिला। झांसी–खजुराहो मार्ग पर घने कोहरे के कारण एक के बाद एक चार वाहन आपस में टकरा गए। हादसे का शिकार हुई एक कार में सवार पिता-पुत्र और दोस्त गंभीर घायल हो गए। जिसमें इलाज के दौरान पिता की मौत हो गई। जबकि कई घायल हैं। हादसे के बाद हाइवे पर काफी समय तक जाम लगा रहा। पुलिस द्वारा क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात शुरू करा दिए गया है। हादसा झांसी खजुराहो मार्ग पर यूपी और एमपी की सीमा पर होने के कारण जानकारी होते ही झांसी की बरुआसागर थाना पुलिस और मध्यप्रदेश की ओरछा पुलिस मौके पर पहुंची।
कोहरे के कारण कई वाहन आपस में टकराये
यूपी-एमपी की सीमा पर झांसी खजुराहों मार्ग पर स्थित बेतवा नदी के ओवर ब्रिज पर एक ट्रक खराब होने के कारण खड़ा हुआ था। शनिवार की सुबह एक टैक्सी जा रही थी जिसमें दो लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि घने कोहरे के कारण दूर से टैक्सी चालक को ट्रक दिखाई नही दिया। जब टैक्सी नजदीक पहुंची तभी उसे खड़ा हुआ ट्रक नजर आया। जिस कारण टैक्सी चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया और टैक्सी अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे उसमें दोनों लोग घायल हो गए। इसी दौरान पीछे एक दूसरा ट्रक आ रहा था। ट्रक चालक ने जब यह हादसा देखा उसने भी ब्रेक लगा दिए। इसी समय पीछे से एक ब्रेजा कार आ रही थी, जो ट्रक में पीछे से टकरा गई। जिससे उसमें सवार हमीरपुर राठ निवासी करीब 60 वर्षीय गजेन्द्र सोनी और उनका पुत्र 36 वर्षीय मयंक सोनी और उसका दोस्त सुनील घायल हो गए। जिनको इलाज के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान पिता गजेन्द्र सोनी की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक तीनों राठ से एमपी के दतिया में पीतांबरा मां के दर्शन के लिए जा रहे थे। हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया। बरुआसागर थाना प्रभारी परमेंद्र कुमार सिंह ने बताया की घटना यूपी-एमपी की सीमा पर होने के कारण सूचना मिलते ही झांसी की बरुआसागर थाना पुलिस और मध्य प्रदेश की ओरछा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। आनन-फानन में पुलिस ने बचाव राहत शुरु करते हुए वाहनों में फंसे घायलों को निकालकर उपचार के लिए मेडिकल कालेज भेज दिया। वहीं, टैक्सी में सवार घायलों के नाम करीब 24 वर्षीय वंदना ओर 28 वर्षीय स्वाति बताया गया। सभी घायलों का उपचार झांसी के मेडिकल कालेज में चल रहा है।