Jhansi News: RPF के हत्थे चढ़ा हार्ड क्रिमिनल, महाकौशल एक्सप्रेस से चुराया दो लाख से अधिक का कॉपर तार बरामद
Jhansi News:रेलवे सुरक्षा बल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त विवेकानंद नारायण के निर्देशन में रेलवे सुरक्षा बल की टीमें ट्रेनों के एसएलआर का लॉक तोड़कर उन्हें नीचे गिराने वाले बदमाशों की तलाश में जुटी थीं।;
Jhansi News: रेलवे सुरक्षा बल लोको ने एक दुर्दांत अपराधी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से दो लाख से अधिक कीमत का कॉपर वायर बरामद किया गया है। अपराधी ने अपने साथियों के साथ मिलकर महाकौशल एक्सप्रेस के एसएलआर का लॉक तोड़कर कॉपर वायर की बोरियां चुरा ली थी। गिरफ्तार अपराधी को कोर्ट में पेश किया गया। वहां से उसे जेल भेज दिया गया। महाकौशल एक्सप्रेस जबलपुर से झांसी की ओर आ रही थी।
प्रेमनगर थाना क्षेत्र के पुलिया नंबर नौ आउटर के पास जैसे ही ट्रेन रुकी, अज्ञात बदमाशों ने एसएलआर का लॉक तोड़कर माल चोरी कर लिया। आरपीएफ अफसरों ने इस घटना को गंभीरता से लिया। रेलवे सुरक्षा बल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त विवेकानंद नारायण के निर्देशन में रेलवे सुरक्षा बल की टीमें ट्रेनों के एसएलआर का लॉक तोड़कर उन्हें नीचे गिराने वाले बदमाशों की तलाश में जुटी थीं। इसके लिए कमांडेंट ने टीमें गठित कीं। इसमें आरपीएफ लोको, क्राइम ब्रांच, स्टेशन और ग्वालियर की टीमें शामिल थीं। कल आरपीएफ को सूचना मिली कि महाकौशल एक्सप्रेस के एसएलआर का लॉक तोड़कर कॉपर वायर चोरी किया गया है और अपराधी उस माल को बेचने जा रहे हैं। वे पुलिया नंबर नौ के पास आउटर के पास खड़े हैं।
इस सूचना पर टीम ने घेराबंदी कर एक बदमाश को पकड़ लिया, जबकि दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। पकड़े गए बदमाश को आरपीएफ थाना लोको लाया गया। यहां उससे कड़ाई से पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने चोरी की बात कबूल कर ली।
आरपीएफ के मुताबिक इलाहाबादी पुलिया नंबर नौ में रहने वाले मोहम्मद इस्लाम पुत्र मोहम्मद इकबाल को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से तांबे के तार से भरे बोरे बरामद हुए हैं। बरामद माल की कीमत दो लाख से अधिक है। बताया गया है कि मोहम्मद इस्लाम दुर्दांत अपराधी है। उसके खिलाफ मऊरानीपुर, नवाबाद, प्रेमनगर आदि थानों में हत्या, लूट, डकैती, गैंगस्टर एक्ट आदि के मुकदमे दर्ज हैं। प्रेमनगर थाना पुलिस भी इस आरोपी की काफी समय से तलाश कर रही थी।