Jhansi News: अवैध रुप से टिकट बेचने और बनाने वालों की अब खैर नहीं, छापेमारी में एक युवक गिरफ्तार

Jhansi News: रेलवे सुरक्षा बल व क्राइम विंग झांसी ने कोतवाली थाना क्षेत्र के आतियां ताल के पास मेहंदी बाग स्थित मां पीताम्बरा साइबर कैफे पर छापा मारा।

Report :  Gaurav kushwaha
Update: 2024-07-13 05:10 GMT

अवैध रुप से टिकट बेचने और बनाने वालों की अब खैर नहीं  (photo: social media )

Jhansi News: झांसी रेल मंडल में अवैध रुप से टिकट बेचने और बनाने वालों के खिलाफ आरपीएफ व क्राइम विंग की टीम ने अभियान शुरु कर दिया है। इसी अभियान के तहत टीम ने आतियां तालाब के पास छापा मारकर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। इसके पास से लैपटाप व अऩ्य सामग्री बरामद की है।

मां पीताम्बरा साइबर कैफे पर छापा

उत्तर मध्य रेलवे के महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त/ रेलवे सुरक्षा बल व वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आय़ुक्त की देखरेख में ई-टिकटों के अवैध कारोबार के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में रेलवे सुरक्षा बल व क्राइम विंग झांसी ने संयुक्त रुप से ई-टिकटों के अवैध कारोबार के खिलाफ जांच अभियान के दौरान कोतवाली थाना क्षेत्र के आतियां ताल के पास मेहंदी बाग स्थित मां पीताम्बरा साइबर कैफे पर छापा मारा। छापे के दौरान एक आईआरसीटीसी एजेंट को पकड़ लिया। उसे थाने लाकर गहराई से पूछताछ की।

नौ पर्सनल यूजर आईडियो का प्रयोग करके बेचे टिकट

पूछताछ के दौरान आरोपी ने नौ पर्सनल यूजर आईडियो का प्रयोग करके तत्काल/सामान्य ई-टिकटों का अवैध कारोबार करने की बात स्वीकार ली है। आरपीएफ के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र के जे़डीए कालोनी मेहंदी बाग के पास रहने वाले योगेंद्र राय को गिरफ्तार कर लिया। इसके पास से भविष्य यात्रा की छह ई-टिकट, अतीत यात्रा के तीन टिकट बरामद किए हैं। इसकी कीमत 17 हजार रुपया है।

इस टीम को मिली सफलता

रेल सुरक्षा बल पोस्ट वीजीएलजे के सहायक उपनिरीक्षक वी डी सैनी, आरक्षी हेमंत कुमार, साहिल, योगेंद्र खरे, क्राइम विंग सेल के सहायक उपनिरीक्षक नवीन कुमार, मुख्य आरक्षी विजय बहादुर राम व आरक्षी अरुण सिंह राठौर शामिल रहे हैं।

Tags:    

Similar News