Jhansi News: कॉलेज स्तरीय एनएसएस सलाहकार समिति की दूसरी बैठक सम्पन्न
Jhansi News:अधिष्ठाता (कृषि) डॉ आरके सिंह ने कहा एनएसएस के कोई भी कार्यकलाप को करते समय पद्धतिबद्ध तरीकों से करना चाहिएं, इससे राष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय की अलग छवि बने।
Jhansi News: रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झांसी में कृषि एवं उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की कॉलेज स्तरीय एनएसएस सलाहकार समिति की द्वितीय बैठक आयोजित की गई।इसमें कृषि महाविद्यालय के सलाहकार समिति के अध्यक्ष एवं अधिष्ठाता कृषि डॉ आरके सिंह एवं उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय के सलाहकार समिति के अध्यक्ष एवं अधिष्ठाता डॉ मनीष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई।एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ यूमनाम बीजीलक्ष्मी देवी ने सभी सदस्यों का स्वागत किया।
अगले सत्र के लिये कार्ययोजना प्रस्तुत की
एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ राम प्रकाश यादव ने इकाइयों का संक्षिप्त परिचय दिया। सदस्य सचिव डॉ आशुतोष कुमार ने एनएसएस इकाईओं द्वारा वर्ष भर में की गई समस्त गतिवधियों के साथ साथ अगले सत्र के लिये कार्ययोजना भी प्रस्तुत किया। आगामी सत्र एनएसएस की गतिविधियों का अनुमोदन, वित्तीय वर्ष 2023-24 के व्यय बजट का अनुमोदन,सात दिवसीय विशेष शिविर कार्यक्रम की स्वीकृति,एनएसएस कार्यक्रम अधिकारीयों के लिए अभिविन्यास कार्यक्रम आदि।अधिष्ठाता उद्यानिकी एवं वानिकी डॉ मनीष श्रीवास्तव ने कहा कुछ और नए गाँव को भी गोद लिया जाएं।इससे हम अपने दायित्वों का सफल निर्वहन कर सके।अधिष्ठाता (कृषि) डॉ आरके सिंह ने कहा एनएसएस के कोई भी कार्यकलाप को करते समय पद्धतिबद्ध तरीकों से करना चाहिएं।इससे राष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय की अलग छवि बने। एनएसएस सलाहकार समिति के सभी सदस्यों ने आगामी कार्यक्रमों के लिये अपना अपना सुझाव दिए।
यह अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर डॉ योगेश्वर सिंह, डॉ मनमोहन डोबरियाल, डॉ प्रशांत जाम्भूलकर, डॉ गौरव शर्मा, कैलाश नारायण पार्षद सिमरधा, पवन मीना अपर जिला कृषि अधिकारी, पुष्पेंद्र राठौर उद्यान निरीक्षक, छात्र सदस्य मुस्कान खरे,आयुष, अंशुमान साहू, कुबेर साहू,डॉ राकेश कुमार, डॉ यूमनाम बीजीलक्ष्मी देवी, डॉ अनीता पूयाम आदि उपस्थित रहे। इसमें कार्यक्रय अधिकारी एवं सदस्य सचिव डॉ राकेश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।