Jhansi News: मीडिया के विभिन्न क्षेत्रों में है रोजगार के अनेक अवसरः डॉ कौशल त्रिपाठी

Jhansi News: पीएम श्री योजना के अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 में छात्रों को कौशल आधारित विभिन्न रोजगारों के संबंध में जानकारी प्रदान करने के लिए व्याख्यान व कार्यशाला श्रृंखला का आयोजन किया जा रहा है।;

Report :  B.K Kushwaha
Update:2024-01-31 18:52 IST

मीडिया के विभिन्न क्षेत्रों में है रोजगार के अनेक अवसरः डॉ कौशल त्रिपाठी (न्यूजट्रैक)

Jhansi News: पीएम श्री योजना के अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 में छात्रों को कौशल आधारित विभिन्न रोजगारों के संबंध में जानकारी प्रदान करने के लिए व्याख्यान व कार्यशाला श्रृंखला का आयोजन किया जा रहा है। इसी श्रृंखला के अंतर्गत बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के सहायक आचार्य डॉ. कौशल त्रिपाठी ने मीडिया के क्षेत्र में उपलब्ध रोजगार, पाठ्यक्रम, शैक्षणिक संस्थान एवं मीडिया प्रयोग में बरती जाने वाली सावधानियों के संबंध में छात्रों को जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि छात्र कैमरे के आगे एवं कैमरे के पीछे रहकर अपनी पहचान बना सकते हैं। आज के युवा सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर, युटुबर, मीडिया मैनेजमेंट, इवेंट मैनेजमेंट, जनसंपर्क, विज्ञापन, कंटेंट राइटिंग आदि के क्षेत्र में सफलता से कार्य कर रहे हैं। छात्र अपनी रुचि अनुसार सिनेमा, राजनीति, खेल के साथ ही वीडियो गेम्स, मोबाइल एप्स, नए गैजेट्स की बेहतर जानकारी पर यूट्यूब कंटेंट या लेख लिखकर भी सफलता प्राप्त कर सकते हैं। टेन प्लस टू के बाद मीडिया आधारित पाठ्यक्रम बीएएमसीजी एवं एमएएमसीजे से इस क्षेत्र में विशेष कौशल प्राप्त किया जा सकता है।

पत्रकारिता विभाग के सहायक आचार्य डॉ राघवेंद्र दीक्षित ने छात्रों को मीडिया का उपयोग करते वक्त सावधानियां बरतने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि मीडिया में किसी भी मैसेज को फॉरवर्ड करने, अनअकेडमिक साइट्स को खोलने, अपनी किसी भी प्रकार की व्यक्तिगत जानकारी देने से बचना चाहिए। इसके पूर्व केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 की प्रिंसिपल राधा गुप्ता ने एक्सपर्ट्स का स्वागत किया। शिक्षिका संध्या गुप्ता ने संचालन एवं आभार कला शिक्षिका दीपा सैनी ने दिया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक प्रकाश मिश्रा, अभिनव शर्मा एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News