Jhansi News: अनियंत्रक ट्रक पलटा, चालक की मौत, एक गंभीर घायल

Jhansi News: मिनी ट्रक लोहे का सामान लादकर कानपुर से झांसी की ओर जा रहा था जैसे ही वह पूंछ थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे ढेरी की पुलिया के पास पहुंचा तभी चालक अपना संतुलन खो बैठा और मिनी ट्रक हाईवे के नजदीक खाई में जाकर पलट गया। घटना में चालक ट्रक में बुरी तरह फंसकर घायल हो गया।;

Report :  B.K Kushwaha
Update:2023-10-15 16:02 IST

अनियंत्रक ट्रक पलटा, चालक की मौत, एक गंभीर घायल: Video- Newstrack

  • whatsapp icon

Jhansi News: झांसी के पूंछ थानांतर्गत ढेरी की पुलिया के पास एक मिनी ट्रक असंतुलित होकर पलट गया, जिसमें चालक बुरी तरह ट्रक में फंस गया जिसे रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया और इलाज के लिए मोठ अस्पताल भेजा गया जहां उसने दम तोड़ दिया। साथ ही ट्रक में सवार एक और व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।


मिनी ट्रक हाईवे के नजदीक खाई में पलटा  

प्राप्त जानकारी के अनुसार मिनी ट्रक लोहे का सामान लादकर कानपुर से झांसी की ओर जा रहा था जैसे ही वह पूंछ थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे ढेरी की पुलिया के पास पहुंचा तभी चालक अपना संतुलन खो बैठा और मिनी ट्रक हाईवे के नजदीक खाई में जाकर पलट गया। घटना में चालक ट्रक में बुरी तरह फंसकर घायल हो गया। काफी देर तक रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद घायल चालक को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाल कर उपचार के लिए मोठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


वही गंभीर रूप से घायल गुड्डन को झांसी रेफर कर दिया मृतक जयसिंह निवासी कानपुर नगर का बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दी तो घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Tags:    

Similar News