Jhansi News: दो अन्तर्राज्यीय शातिर तस्कर गिरफ्तार, आठ किलो से ज्यादा गांजा बरामद

Jhansi News: टीम ने घेराबंदी कर दोनों तस्करों को मय माल समेत पकड़ लिया। दोनों को थाना लाया गया। यहां कड़ाई से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान गांजा तस्करी करने की बात स्वीकार की है।

Report :  B.K Kushwaha
Update: 2023-12-21 07:51 GMT

गांजा तस्कर गिरफ्तार (सोशल मीडिया)

Jhansi News: राजकीय रेलवे पुलिस और आरपीएफ (सीआईबी) ने दो अन्तर्राज्यीय शातिर गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से आठ किलो तीन सौ ग्राम गांजा बरामद किया। इसकी कीमत 83 हजार से अधिक बतायी गई। गिरफ्तार किए गए तस्करों को अदालत में पेश किया। वहां से उनको जेल भेजा गया।

पुलिस अधीक्षक रेलवे विपुल कुमार श्रीवास्तव व रेल सुरक्षा बल के वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त विवेकानन्द नारायण के निर्देशन में ट्रेनों में नशीले पदार्थो की तस्करी के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत पुलिस उपाधीक्षक रेलवे नईम खान मंसूरी के निकट पर्यवेक्षण में जीआरपी थाना प्रभारी पंकज कुमार पांडेय के कुशल नेतृत्व में जीआरपी एवं आरपीएफ (सीआईबी) की संयुक्त गांजा तस्करों की तलाश में लगी थी, तभी सूचना मिली कि गांजा के दो तस्कर वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन के पास खड़े हैं। इनके पास गांजा है। वह ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं। इस सूचना पर गई टीम ने घेराबंदी कर दोनों तस्करों को मय माल समेत पकड़ लिया। दोनों को थाना लाया गया। यहां कड़ाई से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान गांजा तस्करी करने की बात स्वीकार की है।

रेलवे पुलिस के मुताबिक सरजू कश्यप निवासी ग्राम घिवरा थाना जैजैपुर जिला जांजगीर छत्तीसगढ़ व सागर थापा निवासी म0न0 1310 कुम्हार मुहल्ला सेक्टर 45 थाना सेक्टर 45 जिला चण्डीगढ़ को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से क्रमशः 4 किग्रा व 4.300 किग्रा अवैध गांजा बरामद किया गया।

तस्करों का यह है कहना?

पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि हम लोगों को यह गांजा एक व्यक्ति ने दिया था, जो ट्रेन में आया था । उस व्यक्ति का नाम पता हम नही जानते हैं। चैकिंग के दौरान पुलिस ने हमें पकड़ लिया।

इस टीम को मिली है सफलता

जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार पाण्डेय, जीआरपी उपनिरीक्षक संजीव कुमार, जीआरपी उपनिरीक्षक अखिलेश कुमार, आरपीएफ (सीआईबी) के सहायक उपनिरीक्षक नवीन कुमार, आरपीएफ (सीआईबी) के मुख्य आरक्षी उमेश कुमार, जीआरपी के मुख्य आरक्षी वीर सिंह, जीआरपी के मुख्य आरक्षी मोहम्मद शोएब, मुख्य आरक्षी राघवेंद्र सिंह, आरपीएफ (सीआईबी) के आरक्षी अरुण सिंह, सुरेंद्र सिंह विष्ट शामिल रहे है।

Tags:    

Similar News