Jhansi News: यूपी STF के साथ मुठभेड़ में 1.25 लाख का खूंखार बदमाश मारा गया, हत्या और अपहरण था में वांटेड

Jhansi News: झांसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने बताया कि एसटीएफ को सूचना मिली थी कि राशिद सुपारी लेकर मऊरानीपुर थानाक्षेत्र में किसी की हत्या करने जा रहा था।

Report :  B.K Kushwaha
Update:2023-11-18 11:42 IST

मुठभेड़ में मारा गया राशिद कालिया (Newstrack)

Jhansi News: यूपी एसटीएफ और झांसी पुलिस से मुठभेड़ में शनिवार सुबह-सुबह शातिर बदमाश राशिद कालिया उर्फ गौड़ा उर्फ वीरू मारा गया है। राशिद कालिया हत्या, अपहरण सहित कई मामलों में वांछित चल रहा था। कानपुर के थाना चकेरी के चिश्तीनगर के रहने वाले राशिद पर पुलिस ने एक लाख का इनाम घोषित कर रखा था, जबकि झांसी में उस पर 25 हजार का इनाम घोषित था। मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश को राशिद को सीएचसी मऊरानीपुर ले जाया गया, जहाँ से उसे मेडिकल कॉलेज झाँसी रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बताया जा रहा है कि राशिद के खिलाफ जनपद कानपुर नगर के चकेरी थाना पर हत्या का मुकदमा दर्ज है, जिसमें उस पर एक लाख का पुरस्कार घोषित है। जनपद झाँसी मे अभियुक्त राशिद पर थाना नवाबाद में हत्या सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज है और जनपद झाँसी से 25,000/- रुपये का पुरस्कार घोषित अपराधी है। इस संबंध में एसटीएफ को सूचना थी कि यह अपराधी सुपारी लेकर थाना मऊरनीपुर क्षेत्रांतर्गत किसी व्यक्ति की हत्या करने जा रहा है। इसी दौरान उसे रोकने के प्रयास में यह मुठभेड़ हुई, जिसमें वह मारा गया। 

सुपारी लेकर हत्या करने जा रहा था बदमाश

झांसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने बताया कि एसटीएफ को सूचना मिली थी कि राशिद सुपारी लेकर मऊरानीपुर थानाक्षेत्र में किसी की हत्या करने जा रहा था। सितौरा रोड पर आज यानी शनिवार सुबह सुबह सात बजे के लगभग एसटीएफ और मऊरानीपुर थाना पुलिस की संयुक्त टीम के साथ हुई मुठभेड़ में राशिद जख्मी हो गया। उसे मऊरानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Tags:    

Similar News