Jhansi News: ओपीएस को लेकर संवेदनशीलता दिखाए सरकार, क्रमिक भूख हड़ताल में पुरानी पेंशन की आवाज बुलन्द

Jhansi News: पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर क्रमिक भूख हड़ताल में केंद्रीय/राज्य कर्मचारियों/ शिक्षकों ने आवाज़ को मुखर किया। एनजेसीए के बैनर तले केंद्रीय एवं राज्य के कर्मचारियों व शिक्षकों ने ओपीएस बहाली के लिए भूख हड़ताल में प्रतिभाग किया।;

Report :  B.K Kushwaha
Update:2024-01-11 00:30 IST

क्रमिक भूख हड़ताल में पुरानी पेंशन की आवाज बुलन्द: Photo- Social Media

Jhansi News: पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर क्रमिक भूख हड़ताल में केंद्रीय/राज्य कर्मचारियों/ शिक्षकों ने आवाज़ को मुखर किया। एनजेसीए के बैनर तले केंद्रीय एवं राज्य के कर्मचारियों व शिक्षकों ने ओपीएस बहाली के लिए भूख हड़ताल में प्रतिभाग किया। डीआरएम कार्यालय के सामने भूख हड़ताल के तीसरे दिवस में एनपीएस को बड़ा भ्रष्टाचार करार दिया गया।

नेशनल पेंशन स्कीम को धता बताते हुए इसे असुरक्षित करार दिया। साथ ही बीते मामलों को संज्ञानित करते हुए एनपीएस की राशि के मनमर्जी से निजी सेक्टर में लगाने को बड़ा भ्रष्टाचार बताया। कर्मचारी नेताओं ने बताया कि रिटायरमेंट के बाद लोगों के सामने घना अंधेरा है। जीविकोपार्जन के लिए पर्याप्त मासिक धनराशि तक नहीं मिल रही है। ऐसे में अंधकार निकट भविष्य झकझोरने वाला है।

इस मौके पर संयोजक डी के खरे (मण्डल अध्यक्ष एनसीआरएमयू), सहसंयोजक अमर सिंह यादव (मंडल सचिव एनसीआरएमयू झाँसी), सहसंयोजक जितेन्द्र दीक्षित (जिलाध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ), सहसंयोजक अखिलेश मिश्रा (जिलाध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद) ने संयुक्त रूप से सरकार की हठधर्मिता का विरोध किया। सरकार को धरना प्रदर्शन और हड़ताल के माध्यम से चेताते हुए संवेदनशीलता दर्शाने का आह्वान किया। उद्बोधन में पेंशन को स्वाभिमान का द्योतक बताया। साथ ही कहा कि नवीन पेंशन किसी भी तरह पुरानी पेंशन का विकल्प नहीं हो सकती और शिक्षक कर्मचारी ओपीएस के अलावा कोई विकल्प स्वीकार नहीं कर सकता।

इस दौरान राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के मण्डल अध्यक्ष इंजी.आर सी पस्तोर, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला मंत्री भगवान दास कुशवाहा, मण्डल सचिव उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रवक्ता अब्दुल नोमान, बुन्देलखण्ड प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह, संयुक्त सचिव एनसीआरएमयू निर्मल सिंह संधू , मण्डल उपाध्यक्ष एनसीआरएमयू सुनील पाल,राजेश नामदेव,अनिरुद्ध यादव, बुन्देलखण्ड प्राथमिक शिक्षक संघ के मंत्री देवेश शर्मा, बुन्देलखण्ड प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. अनिरुद्ध रावत, (एनसीआरएमयू शाखा सचिव) जय सिंह यादव, दीपक शिंदे, संजीव द्विवेदी, राजेंद्र यादव,रोहित शर्मा, बृजमोहन सिंह, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के संयुक्त मंत्री शिवकुमार पाराशर, राजेश नामदेव, आनंद मोहन मिश्रा, जितेन्द्र त्रिपाठी, अनुज शुक्ला, नीरू नगायच, रितु बांगर, अनीता रानी, योगेन्द्र द्विवेदी, उमेश पाराशर अरुण गुप्ता, पवन दुबे, संतोष वर्मा, शफीक खान, राजीव आर्य, विजय साहू, भावेश प्रसाद सिंह, आईलिन लाल, सी पी भार्गव अध्यक्ष जिला सयुंक्त ट्रैड यूनियन समन्वय समिति, राम सनेही यादव प्रान्तीय अध्यक्ष जल निगम कर्मचारी संघ, इंजी. सी पी गुप्ता,राम बाबू विशकर्मा जिला मंत्री राज्य कर्मचारी महा संघ, कुंदनलाल उपाध्यक्ष चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ, लाखन सिंह चोहान प्रान्तीय उपाध्यक्ष महासंघ ,जीवन राम , घनश्याम कश्यव, शिक्षक ज्योति विद्यार्थी,संजीवन राय(शाखा अध्यक्ष),जितेन्द्र खरे(शाखा अध्यक्ष), दीपक श्रीधर,गोपाल श्रीवास,योगेश वर्मा,पंकज लिखर,सी एल यादव(शाखा अध्यक्ष), मो शरीफ,कमलेश शर्मा ,मान सिंह मीना,मो फारूक खान,योगेन्द्र कुमार,राहुल कुमार, छोटे राजा, नितिन जैन, जितेन्द्र चक्रवर्ती ,लक्ष्मण दास, दीपू रायकवार, राज कुमार, मौजूद रहे। मण्डल कोषाध्यक्ष एनसीआरएमयू जसवंत सिंह ने संचालन किया !

पुरानी पेंशन बहाल के लिए सरकार को कर देंगे मजबूर

जेएफआर ओपीएस/एनएफआईआर/एनसीआरईएस के आह्वान पर 08 जनवरी, 2024 से 11 जनवरी 2024 तक एनपीएस रद्द कर पुरानी गारंटीकृत पेंशन बहाली की मांग को लेकर अनवरत जारी क्रमिक भूख हड़ताल में 09/10 जनवरी 2024 की मध्य रात्रि 00.00 बजे से विद्युत एवं डीजल शेड शाखा, ग्वालियर मुरैना शाखा तथा लाईन शाखा ग्वालियर के द्वारा क्रमिक भूख हड़ताल की गई। इस भूख हड़ताल के क्रम को आगे बढाते हुए कारखाना शाखा नंबर एक एवं लोको विद्युत शाखा झांसी ने दोपहर बारह बजे से रात्रि बारह बजे तक जारी किया। 

इस दौरान मंडल अध्यक्ष रामकुमार सिंह, मंडल सचिव भानुप्रताप सिंह चंदेल, कार्यकारी मंडल अध्यक्ष विवेक चढ्ढा, मंडल उपाध्यक्ष के एस शुक्ला,जिंसी मैथ्यू, सहायक मंडल सचिव मोहम्मद उमर खान, महेन्द्र सेन, आरती तमोरी सचिव (महिला विंग), राघवेंद्र तिवारी,शाखा पदाधिकारियों में इंद्र विजय सिंह,प्रमोद कुमार, अनिल शर्मा, अश्वनी गोस्वामी,घनश्याम श्रीवास,अखिलेश पाण्डेय, विमलेश पाण्डेय,जे पी सिंह, राजेश साव, कामता रायकवार, अजय कुमार, अजय चौहान, नितिन त्रिपाठी, माधव सोनकर,मनोज जैन, सतीश जोशी, सैय्यद इरफान अली, आमिर खान, ब्रजेन्द्र अहिरवार, विवेक सक्सेना,देवपाल, पवन कुमार, रवि शाक्या,संकेत अग्रवाल ,राकेश पुरोहित, प्रिय रंजन, रितुराज,विजय वर्मा, अमर देव,ललित मांझी, जलज कुशवाहा, ब्रजभान कुशवाहा,रामकुमार राय, के के राठौर, नरेश साहू, आकाश साहू, मोहर सिंह, आर के नायर, लक्ष्मी नारायण, मीरा गुप्ता, जाबिद खान, मोहम्मद वसीम, अमित रायकवार ,सीताराम, शुभम भिलवारे, अच्छे लाल प्रजापति, दीपक सेन, सुशील चौधरी, शुभम चतुर्वेदी, आई के पाण्डेय, एन के जैन, हरिश्चंद्र डोंगरे, रमाकांत दुबे, मनोज यादव, नवीन कनौजिया, मनीष देव, सुमित वर्मा, अंकित वर्मा, आफताब मंसूरी, शंकर लाल मीना के साथ भारी संख्या में लोग क्रमिक भूख हड़ताल में शामिल रहे।

Tags:    

Similar News