Jhansi News: स्वयंसेवकों ने चलाया कैमसिन मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान
Jhansi News: इस अभियान के अंतर्गत स्वयंसेवकों ने कैमाशन मंदिर के परिक्षेत्र में सफाई की एवं मंदिर में आए लोगों को जागरूक किया।
Jhansi News: बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वितीय ने स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के तहत एक व्यापक स्वच्छता अभियान का आयोजन किया। इस अभियान के अंतर्गत स्वयंसेवकों ने कैमाशन मंदिर के परिक्षेत्र में सफाई की एवं मंदिर में आए लोगों को जागरूक किया।
राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. श्वेता पाण्डेय ने बताया कि इस अभियान में 150 से अधिक स्वयं सेवकों ने भाग लिया और स्वच्छता के महत्व को समाज तक पहुँचाने का प्रयास किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल मंदिर परिसर की सफाई करना था, बल्कि स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना और समाज को यह संदेश देना था कि स्वच्छता हर नागरिक की जिम्मेदारी है।
डॉ. पाण्डेय ने स्वयंसेवकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए इसे जीवन का अभिन्न अंग बनाने पर जोर दिया। उनके नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने मिलकर पूरे परिक्षेत्र की सफाई की और मंदिर क्षेत्र को स्वच्छ एवं सुंदर बनाया। इसके साथ ही इस अवसर पर उपस्थित सभी स्वयंसेवकों ने स्वच्छता की शपथ भी ली और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लेने का संकल्प लिया।स्वयंसेवक अलादीन ने बताया कि समाज को जागरूक करने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वितीय के स्वयंसेवक सकारात्मक गतिविधियों का आयोजन समय-समय पर करते रहते हैं।
स्वयंसेवक कला, गीत, संगीत एवं अन्य माध्यमों से लोगों को जागरूक करने का प्रयास करते हैं।उल्लेखनीय है कि यह स्वच्छता अभियान "स्वच्छ भारत मिशन" की भावना को आगे बढ़ाते हुए समाज को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। इस अभियान में ललितकला संस्थान के कला अध्यापक गजेन्द्र सिंह, डॉ. दिलीप कुमार, डॉ. ब्रजेश कुमार, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. अंकिता शर्मा, डॉ. रानी शर्मा, डॉ. कपिल शर्मा, कमलेश कुमार, मुकेश कर्दम और रेखा आर्य भी उपस्थित रहे।