Jhansi News: एक युद्ध नशे के विरुद्ध, शपथ ग्रहण और विशाल जन जागरुकता रैली राजकीय इण्टर कालेज, झांसी में
Jhansi News: जनजागरुकता रैली एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन राजकीय इण्टर कालेज, झांसी में किया गया।शपथ ग्रहण समारोह में मंत्री सहित उपस्थित अन्य अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया।;
Jhansi News: अध्यक्ष (राज्यमंत्री स्तर) उप्र राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग डॉ. देवेन्द्र शर्मा के मुख्य आतिथ्य में "एक युद्ध नशे के विरुद्ध" विषय पर आधारित जनजागरुकता रैली एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन राजकीय इण्टर कालेज, झांसी में किया गया।शपथ ग्रहण समारोह में मंत्री सहित उपस्थित अन्य अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया।
इस दौरान मंत्री द्वारा प्राथमिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा के अन्तर्गत जनपद में स्थापित विभिन्न शासकीय एवं अर्द्धशासकीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं को "एक युद्ध नशे के विरुद्ध" विषय पर आधारित जीवन रक्षक प्रतिज्ञा दिलायी गयी, जिसमें मंत्री सहित उपस्थित छात्र-छात्राओं ने शपथ लेते हुये कहा कि, "हम शपथ लेते है कि हम आजीवन किसी भी प्रकार का नशा नहीं करेंगे साथ ही अपने परिजनों/मि़त्रों एवं परिचितों को नशा न करने के लिये प्रेरित करेंगे। हम यह भी शपथ लेते है कि नशे में संलिप्त व्यक्तियों को नशा छोड़ने के लिये जागरुक करेंगे।"मौके पर शास्त्रीय संगीत में प्रदेश स्तर पर पुरस्कृत आर्य कन्या इण्टर कालेज की छात्रा द्वारा नशामुक्ति पर शास्त्रीय संगीत से ओत-प्रोत सुन्दर पंक्तियां प्रस्तुत की गयी।
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मंत्री ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि "एक युद्ध नशे के विरुद्ध" जनजागरुकता कार्यक्रम के अन्तर्गत आज का यह शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। उन्होने कहा कि प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के नेतृत्व में प्रदेश के विभिन्न जनपदों में नशामुक्ति हेतु यह अभियान चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य छोटे-छोटे बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाना है। जनपदवासियों को नशामुक्ति के प्रति जागरुक करने हेतु आज जनपद झांसी में यह शपथ ग्रहण समारोह एवं जनजागरुकता रैली आयोजित की जा रही है।
इसके उपरान्त मंत्री द्वारा "एक युद्ध नशे के विरुद्ध" विषय पर आधारित एक विशाल जनजागरुकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। यह रैली राजकीय इण्टर कालेज के मुख्य द्वार से प्रारम्भ होकर बीकेडी चैराहे से बुन्देलखण्ड महाविद्यालय परिसर में समाप्त हुई।इस अवसर पर महामंत्री भाजपा चन्द्रभान राय, उप जिलाधिकारी न्यायिक सुश्री श्वेता साहू, जिला विद्यालय निरीक्षक श्रीमती रति वर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी सुरेन्द्र कुमार पटेल, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति राजीव शर्मा, प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज आशीष सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी सुरेन्द्र पाल सिंह सहित बेसिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा के शिक्षक-शिक्षिकायें एवं अध्ययनरत छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।