Jhansi News: 442 स्कूली वाहनों की जांच, 34 संचालन अयोग्य, 51 का किया चालान

Jhansi News: मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सड़क पर चलने वाले प्रत्येक व्यक्ति का जीवन महत्वपूर्ण, सड़क दुर्घटनाओं का विश्लेषण कर दुर्घटनाओं को न्यूनतम स्तर पर लाने का प्रयास करने पर हुई विस्तृत चर्चा।;

Report :  Gaurav kushwaha
Update:2024-11-06 19:27 IST

Jhansi News ( Pic- News Track) 

Jhansi News: मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सड़क पर चलने वाले प्रत्येक व्यक्ति का जीवन महत्वपूर्ण, सड़क दुर्घटनाओं का विश्लेषण कर दुर्घटनाओं को न्यूनतम स्तर पर लाने का प्रयास करने पर हुई विस्तृत चर्चा। जनपद में प्रत्येक ब्लैक स्पॉट का लॉन्ग टर्म सोल्यूशन निकाले जाने के निर्देश दिये ताकि दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।

चालान काटें और सीज करें वाहन

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने एआरटीओ को निर्देशित किया कि समस्त स्कूलों को सूचीबद्ध करते हुए इंफोर्समेन्ट की कार्रवाई में तेजी लाएं। बच्चों को बिना लाइसेंस/ हेलमेट के वाहन चलाते पकड़े जाने पर चालान काटें और वाहन सीज करने की कार्रवाई सुनिश्चित करें। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में नोडल अधिकारी अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग रजनीश गुप्ता जानकारी देते हुए बताया की जनपद के ब्लैक स्पॉट के निस्तारण हेतु लॉन्ग टर्म सोल्यूशन निकाले जाने हेतु कार्यवाही की जा रही है। इसके अंतर्गत स्टीमेट तैयार कर शासन को प्रेषित कर दिया गया है ताकि सभी का स्थाई निस्तारण किया जा सके।

कई बसों का पंजीयन निरस्त

एआरटीओ हेमचंद गौतम ने बताया कि जनपद में अब तक विभाग द्वारा जनपद में 442 स्कूली बसों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया 08 बसों की आयु पूर्ण हो गई है, सभी का पंजीयन निरस्त कर दिया गया है। उन्होंने बताया की यदि उक्त वाहन संचालित होते पाए जाते हैं तो संबंधित के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जाएगी। वाहनों की सूची संबंधित थानों में दे दी गई है। यदि उक्त वाहन संचालित होते पाए जाते हैं तो सख्त कार्रवाही की जाएगी।

सुरक्षित चलने के लिए लगाया जाए साइन बोर्ड

बैठक में एनएचएआई के प्रतिनिधियों ने जानकारी देते हुए बताया कि झांसी-कानपुर मार्ग पर अवैध कट बंद करने की कार्रवाई की गई थी, परन्तु अवैध कट को वरुण ढाबा एवं ऊँ सांईनाथ ढाबा के संचालकों द्वारा पुन: खोल दिया गया है। मुख्य विकास अधिकारी ने तुरंत सीओ यातायात को कड़ी कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। एनएचएआई के प्रतिनिधि ने बताया की क्षेत्र में आने वाले समस्त ब्लैक स्पॉट पर चेतावनी एवं सुरक्षित चलने के साइन बोर्ड लगा दिए गए हैं।

यह अफसर रहे शामिल

इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक रति वर्मा, सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी संदीप शर्मा, सीओ ट्रैफिक ए के अग्रहरि, एनएचएआई से रंजन सिंह, एस के श्रीवास्तव, अमन कौशिक सहित बस एसोसिएशन, ट्रक एसोसिएशन, आटो एसोसिएशन के पदाधिकारी व विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News