Jhansi News: बाइक समेत नहर में गिरे युवक की मौत, रात भर घायलावस्था में किनारे पर पड़ा रहा
Jhansi News: उपनिरीक्षक आशीष धामा और पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची। शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरा।;
Jhansi News: मोठ थाना क्षेत्र के ग्राम कुम्हरिया में मंगलवार को एक युवक बाइक समेत सूखी नहर में जा गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई। वह अपने चचेरे भाई को खेत पर खाना देने जा रहा था। चेलरा मोड़ पर बाइक का सन्तुलन बिगड़ा और सीधा नहर में जा गिरा। घायल अवस्था में पूरी रात किनारे पर पड़ा रहा, सुबह ग्रामीणों को उसकी लाश मिली।
बताया गया है कि ग्राम कुम्हरिया निवासी 28 वर्षीय शिवम पटेल पुत्र ज्ञान स्वरूप तथा उसके चचेरे भाई संजू पटेल ने सोमवार शाम धान की फसल में हार्वेस्टिंग करायी। हार्वेस्टिंग के बाद पूरी फसल खेत में ही रखी थी। संजू पटेल उसकी रखवाली करने के लिए रात में खेत पर ही रुका था। सोमवार रात करीब 10:00 बजे शिवम पटेल अपनी बाइक पर सवार होकर संजू को खाना देने घर से निकला, जैसे ही वह चेलरा रोड से जा रहा था, तीव्र मोड़ पर बाइक असन्तुलित हो गयी और मुड़ने की बजाय सीधी जाकर सूखी नहर में जा गिरी। नहर में पानी न होने से वह चोटिल हो गया और रात भर नहर के किनारे पर घायल अवस्था में पड़ा रहा। रात भर सर्दी और चोटों से उसकी मौत हो गई।सुबह खेतों की ओर जा रहे किसानों ने देखा कि एक बाइक नहर में गिरी हुई है, तथा शिवम किनारे पर पड़ा हुआ है। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना मोंठ थाना प्रभारी सरिता मिश्रा को दी। वह उपनिरीक्षक आशीष धामा और पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची। शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरा, कुछ देर बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी हरिमोहन सिंह भी मौके पर पहुंच गये।
रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक विधिक कार्यवाही
घटना की जानकारी और जांच पड़ताल शुरू कर दी। बताया कि शिवम और विकास दो भाई हैं। शिवम की शादी नहीं हुई थी। वह बीएससी एग्रीकल्चर का छात्र था और खेती किसानी में अपने पिता की मदद करता, पिता के पास करीब 35 बीघा जमीन है। घटना से परिजनों में शोक का माहौल है। मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी हरिमोहन सिंह का कहना है कि ग्राम कुम्हारिया निवासी 28 वर्षीय शिवम पटेल बाइक से खेत पर खाना देने जा रहा था। चेलरा रोड की तीव्र मोड़ पर वह बाइक समेत नहर में गिरकर चोटिल हो गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जायेगी।