Kannauj News: 4 दिवसीय हाजी शरीफ उर्स का आज आखरी दिन, बाबा की दरगाह पर चढ़ाने के लिए अखिलेश यादव ने भेजी चादर

Kannauj News: इत्रनगरी की ऐतिहासिक बाबा हाजी शरीफ की दरगाह पर सालाना उर्स लगता है जिसका आज अंतिम दिन है। यह उर्स इस बार 12 जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक आयोजित गया गया।;

Update:2025-01-15 15:32 IST

4 दिवसीय हाजी शरीफ उर्स का आज आखरी दिन  (photo: social media )

Kannauj News: यूपी के कन्नौज जिले में बाबा हाजी शरीफ उर्स के लिये सपा सुप्रीमों व सांसद अखिलेश यादव ने दरगाह पर चढ़ाने के लिए चादर भेजी। चादर लेकर कानपुर विधायक मो. हसन रूमी पहुंचे। उन्होंने जिलाध्यक्ष कलीम खां सहित कई सपा नेताओं के साथ मौके पर पहुंचकर अखिलेश द्वारा भेजी गई चादर को चढ़ाकर भाईचारे की दुआ मांगी। इसके अलावा अखिलेश यादव ने एक लाख रुपये का उर्स के लिए चंदा भी भेजा है।

आपको बताते चलें कि इत्रनगरी की ऐतिहासिक बाबा हाजी शरीफ की दरगाह पर सालाना उर्स लगता है जिसका आज अंतिम दिन है। यह उर्स इस बार 12 जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक आयोजित गया गया। जिसमे उर्स कमेटी के सदर हाजी समशुल खान की देख रेख में सहूलियतों के ख़ास इंतिजाम किये गए है।

उर्स के दौरान कई कार्यक्रम

ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती के दादा पीर बाबा हाजी शरीफ का 832 वां उर्स कमेटी ने इस बार बाहर से आने वाले जायरीनों की सुविधाओं का ख़ास ख्याल रखा है। उर्स के दौरान कई कार्यक्रम भी हुए। उर्स में चादर चढ़ाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री सपा सुप्रीमो एवं कन्नौज सांसद अखिलेश यादव स्वयं आने वाले थे लेकिन किसी कारणवश वह उर्स में नहीं आ सके इसलिए उन्होंने उर्स में दरगाह पर चादर चढाने के लिए अपने हांथो से चादर भेजी। चादर लेकर कन्नौज बाबा हाजी शरीफ़ साहब के 832 वे उर्स के मौके शकील नदवी पूर्व मंत्री प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा, मोहम्मद हसन रूमी विधायक कानपुर कैंट, बृजेश कुमार वर्मा टिल्लू भैया पूर्व प्रत्याशी बिलग्राम सहित सपा जिलाध्यक्ष कलीम खान पहुंचे। जहाँ अखिलेश यादव द्वारा भेजी गई चादर दरगाह पर चढ़ाकर मुल्क में अमन चैन की दुआ की।


इस मौके पर नाज़िम खान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवजन सभा, कलीम खान जिला अध्यक्ष, अंसुल दोहरे,अंशु पाल, आसिफ सिद्दीकी, समीर खान, अब्दुल्ला खान, मुस्ते हसन] कौसर खा, रजनीकांत यादव, अकरम हुसैन, शुभम वर्मा, अहमद खा, उबैदुल हसन, फौजान खा, उस्मान अली आदि लोग मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News