Kannauj News: बाबा हाजी की दरगाह पर सालाना उर्स का आयोजन, एक लाख से ज्यादा अकीदतमंद पहुंचेंगे दरगाह
Kannauj News: उर्स के दौरान होने वाले कार्यक्रमों के लिए कमेटी ने भव्य स्टेज बनवाई है। उर्स कमेटी सदर ने बताया कि 12 जनवरी को ईशा की नमाज के बाद से शुरू होने वाले उर्स का आगाज जलसे से होगा। जिसे मौलाना खिताब करेंगे।;
Kannauj News: जायरीनों के लिए सजने लगी बाबा हाजी की दरगाह एक लाख से ज्यादा अकीदतमंद चखेंगे बाबा का लंगर टंकी वा बजू खाना बनने से बाहरी जायरीनों को होगी सहूलियत इत्रनगरी की ऐतिहासिक बाबा हाजी शरीफ की दरगाह सालाना उर्स के मौके पर जायरीनों के लिए सजने लगी है। उर्स कमेटी के सदर हाजी समशुल खान ने बताया कि इस बार उर्स में आने वालो के लिए सहूलियतों के ख़ास इंतिजाम किये गए है। अकीदतमंदो को ठंड से बचाने के लिए जगह-जहां पर अलाव का इंतजाम किया जाएगा।
आपको बताते चलें कि ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती के दादा पीर बाबा हाजी शरीफ का 832 वां उर्स कमेटी तैयारियों का बारीकी से जायजा ले रही है कमेटी ने इस बार बाहर से आने वाले जायरीनों की सुविधाओं का ख़ास ख्याल रखा है। उर्स के दौरान होने वाले कार्यक्रमों के लिए कमेटी ने भव्य स्टेज बनवाई है। उर्स कमेटी सदर ने बताया कि 12 जनवरी को ईशा की नमाज के बाद से शुरू होने वाले उर्स का आगाज जलसे से होगा। जिसे मौलाना खिताब करेंगे। उन्होंने बताया की जलसे में बाबा हाजी के जीवन के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। दूसरे दिन 13 तारीख कव्वाली मुकाबला होगा जिसमें मशहूर कव्वाल हबीब अजमेरी और फरीद पेंटर के बीच मुकाबला होगा। उन्होंने बताया की तीसरे दिन 14 जनवरी को देर रात फिर जवाबी कव्वाली होगी। जिसमे हमसर हयात निजामी और कव्वाला नुसरत खानम के बीच नबी और वलियों की शान में कव्वाली पेश की जाएगी।
उबेदुल हसन खलीफा ने बताया कि सुरक्षा को देखते हुए मिले ग्राउंड में जहां-जहां पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद रहेगा सदर समशुल के मुताबिक़ हर साल की तरह इस बार उर्स में हजारों जायरीन लंगर चखेंगे हाजी शरीफ चौकी प्रभारी तौकीर खान ने ग्राउंड का जायजा लिया और बाहर से आने वाले लोगों से जानकारी ली।