Kannauj News: कन्नौज में बड़ी धूमधाम से निकाली गई दुर्गा विसर्जन यात्रा, भाजपा सांसद हुए शामिल

Kannauj Durga Visarjan Yatra: कन्नौज में धूमधाम के साथ मकरंद नगर स्थित दुर्गा पंडाल से शोभा यात्रा निकाली गई। बता दे की कन्नौज में करीब 37 जगह दुर्गा स्थापना हुई थी।;

Update:2023-10-24 19:08 IST

Kannauj Durga Visarjan Yatra

Kannauj News: शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर दुर्गा उत्सव कन्नौज में धूमधाम के साथ मनाया गया। बड़ी संख्या में बैंड बाजों के साथ दुर्गा झांकियां की शोभायात्रा निकली। वहीं पुलिस प्रशासन भी चप्पे-चप्पे पर मौजूद रहा। देवी दुर्गा विसर्जन यात्रा के दौरान भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने माता की आरती पूजन की।

कन्नौज में धूमधाम के साथ मकरंद नगर स्थित दुर्गा पंडाल से शोभा यात्रा निकाली गई । बता दे की कन्नौज में करीब 37 जगह दुर्गा स्थापना हुई थी। जिसमें श्रद्धालु महिला और पुरुषों ने देवी मां के जयकारे लगाकर उन्हें अगले वर्ष आने का न्योता दिया। यात्रा के दौरान देवी भक्तों ने बैंडबाजों की धुन पर जमकर नृत्य किया। यूं तो पूरे 9 दिन तक इत्र और इतिहास की नगरी कन्नौज में भक्ति रस की गंगा बहती रही। जिला मुख्यालय स्थित मोहल्ला सरायमीरा अंधा मोड मकरंद नगर कटरा मोहल्ला आदि सभी जगह से शोभायात्रा निकाली गई । जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। वहीं नगर पालिका की तरफ से श्रद्धालुओं की ऊपर फूलों की वर्षा की गई। जगह-जगह पर देवी मां की आरती भी उतारी गई। देवी मां को अगले बरस आने का नेता भी दिया । गया इस दौरान अबीर गुलाल उड़ाया गया। पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहा।

सांसद ने दुर्गा विसर्जन में पहुंचकर की माता की आरती

हर वर्ष की भांति दशमी के दिन निकाली गई दुर्गा विसर्जन यात्रा। विसर्जन यात्रा में जुटी भारी भीड़। महिलाओं व पुरुषों ने अपने-अपने घर से विसर्जन यात्रा में पुष्प वर्षा कर माता रानी की आरती उतारी,नगर के सुरक्षा यात्रा के हर मोड़ पर ड्रोन कैमरों के साथ पुलिस मुस्तैद रही। वहीं कन्नौज के सांसद सुब्रत पाठक ने मातारानी की आरती उतार कर पूजन किया। सांसद ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हर वर्ष की भांति शहर में धूम धाम से मनाया गया नवरात्रि उत्सव। आज माता रानी की बिदाई की जा रही है। सदर क्षेत्र में भी निकाली गई विसर्जन यात्रा।

Tags:    

Similar News