Kannauj News: संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला किसान का शव, जांच में जुटी पुलिस

Kannauj News: नशे का तली था मृतक, आए दिन शराब पीकर पत्नी से करता था झगड़ा, तीन दिन पहले नशे की हालत में घर से निकला था।

Update:2023-10-04 22:42 IST

संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला किसान का शव, जांच में जुटी पुलिस: Photo-Newstrack

Kannauj News: यूपी के कन्नौज जिले में तीन दिनों से गायब किसान का शव गांव के बाहर पेड़ पर लटकता मिला। जब सुबह लोग अपने पशुओं को चराने के लिए खेत की तरफ जा रहे थे, तभी गांव के बाहर जामुन के पेड़ पर एक शव लटका देखा तो स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

कन्नौज जिले के थाना तालग्राम क्षेत्र के मधई नगला गांव निवासी नरेंद्र पाल पुत्र सरनाम सिंह घरेलू कलह के कारण दो सितंबर को घर से निकल गये थे। इसके बाद परिजन उन्हें कई जगह ढूंढते रहे लेकिन उनका कहीं कोई पता नहीं चल सका। इसके बाद आज किसान का शव गांव के बाहर फंदे पर लटका मिला। सुबह जब किसान खेतों में काम कर रहे थे तभी शव से बदबू उठने से पता चला। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतार कर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई।

शराब के नशे का आदी था

वहीं स्थानीय लोगों ने बात करते हुए बताया कि मृतक किसान लगातार शराब का आदी था। जिसकी वजह से परिवार में आए दिन झगड़ा होता रहता था। वहीं तीन दिन पहले शराब के नशे में मृतक ने अपनी पत्नी के साथ झगड़ा किया और नशे में घर से बाहर निकल गया। वहीं मृतक के एक बेटा और एक बेटी है। खेती किसानी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था।

इस मामले को लेकर थाना प्रभारी देवेश कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के शव को पुलिस ने पेड़ से उतार कर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, अभी तक परिजनों ने कोई प्रार्थना पत्र नहीं दिया है। प्रार्थना पत्र और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News