Kannauj News: अतर उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने शुरू किया वर्कशाप, इत्र इंडस्ट्रीज से जुड़े लोगों को मिलेगा लाभ

Kannauj News: एक जिला एक उत्पाद को लेकर कन्नौज के मुख्य उत्पाद इत्र उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से एक वर्कशाॅप का आयोजन एफएफडीसी में किया गया। c

Update:2024-11-16 21:48 IST

कन्नौज में अतर उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने शुरू किया इत्र की वर्कशाप: Photo- Newstrack

Kannauj News: यूपी के कन्नौज जिले में वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट यानि एक जिला एक उत्पाद को लेकर कन्नौज के मुख्य उत्पाद इत्र उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से एक वर्कशाॅप का आयोजन एफएफडीसी में किया गया। जिसमें इत्र उद्योग की पैकेजिंग को आकर्षक बनाने के लिए ग्लोबल लेबल की पहचान के लिए और इसको लेकर लोगों की परेशानी को दूर करने के लिए डायरेक्टर बुलाये गए है। जो इत्र निर्माताओं और अतर इंडस्ट्रीज से जुड़े लोगों को जानकारी देते हुए उनकी समस्याओं का समाधान भी करेंगे।

जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने बताया कि आज हमारे जनपद कन्नौज में एफएफडीसी जो हमारा केन्द्र है आज एक वर्कशॉप कर रहे है और इस वर्कशॉप में हमारे सीएसआईआर और एक सीएएम के डायरेक्टर साहब है प्रमोद त्रिवेदी वह आये हुए है और इसके साथ ही साथ इनके इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पैकेजिंग के जो डायरेक्टर साहब तनवीर आलम वह भी आये हुए है। आइडिया यह है कि हमारा जो डिस्ट्रिक्ट का ओडीओपी का जो प्रोडक्ट है अतर इसको कैसे हम ग्लोबल लेवल पर कैसे इसको और आगे ले जा सके अच्छे से, किस तरह से हम पैकेजिंग में काम करें, किस तरह से हम इसके कंटेंट में और इसकी क्वालिटी इन्प्रूवमेट में कैसे काम करें।

आज एक-एक फुल डे वर्कशाप होगी और इस वर्कशाप में हमारे रिसचर्स, एकेडेमिशियन, इसके अलावा साथ ही साथ इंडस्ट्रीज से जो जुड़े हुए लोग है और पैकेजिंग से जुड़े हुए लोग है उनका आज यहां पर एक साथ एक वर्कशाप हो रहा है और जो हमारे विशेषज्ञ है, वह कुछ गाइड देंगे साथ ही साथ फिर एक परर्मानेंट रिलेशन इस तरह से कुछ कोर्स, कुछ इस तरह से मोड्यूल हमारे एफएफडीसी में भी चलाये जायेंगे, ताकि एक परमामेट रिलेशन स्टेपलिस्ट हो और जो लोकल नीड है कि किस तरह से हम डायवर्सिफिकेशन कर सके। किस तरह से हम इसमें हम और स्टेंडर्स और इनप्रूव कर सके किस तरह से हमारे मार्केट की के प्रेजेंस और अच्छी हो इसको कैसे हम आगे बढ़ा सकते है। यहां पर बहुत ही बड़े संस्थान के हमारे जो हेड है वह स्वयं आये हुए है। लोगों से बात करेंगे और फिर उनको अपने इनपुट है जो उसको देंगे। उनकी जो डिफिकल्टीज है उनको सुनेंगे और फिर उनके आगे कुछ समाधान हम उनके प्राप्त करके अपने इस ओडीएफ प्रोडक्ट को आगे लेकर जायेंगे।

अतर इंडस्ट्रीज से जुड़े लोगों को होगा लाभ : जिलाधिकारी

उन्होने आगे बताया कि हमारे जो भी इस सेक्टर से जुड़े हुए लोग है, अतर से जुड़े हुए प्रोड्यूसर है, सप्लायर्स है, बहुत लम्बी चेन है, सबको बेनीफिट होगा। हमारी मार्केट में प्रेजेंस बढ़ेगी। हमारी ग्लोबल प्रेजेंस बढ़ेगी और इस तरह से जितने भी जो चैलेंजेस है उनको भी हम एडजेस्ट कर सकेंगे बहुत सारी डिफिकल्टीज आ रही है स्टेंडर्ड को लेकर है, क्वालिटी को लेकर है, पैकेजिंग को लेकर है, तो जितने जो हमारे संस्थान के जो विशेषज्ञ है उनके जो भी इनपुट है, गाइडेंस है वह हमारे यहां पर प्रोड्यूसर्स उनको सीखेंगे। फिर आगे उसको अपने प्रोडक्ट में लांच कर यूज करेंगे। यही एक उद्देश्य है कि एक हम इस तरह से एक प्लेटफार्म जो एफएफडीसी का है इस प्लेटफार्म को हम किस तरह से और हम कैसे इतना बड़ा प्रोटेंशियल इसको कैसे इसका बेनिफिट है हमारे प्रोड्यूसर और जो भी इस इंडस्ट्रीज से डायरेक्टली या इनडायरेक्टली लोग जैसे जुड़े हुए है कैसे हम इनको बेनीफिट पहुंचा सके।

Tags:    

Similar News