Kannauj News: कन्नौज पहुंचे उप निदेशक उद्यान, कानपुर मण्डल ने देखी व्यवस्थाए, दिए निर्देश

Kannauj News: इस दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए लक्ष्यानुसार शत् प्रतिशत पूर्ति किये जाने के निर्देश दिये।;

Update:2024-12-09 20:18 IST

 Kannauj News ( Pic- Newstrack)

Kannauj News: उप निदेशक उद्यान, कानपुर मण्डल मुकेश कुमार ने सोमबार को जनपद कन्नौज के भ्रमण दौरान सर्वप्रथम जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया l इस दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए लक्ष्यानुसार शत् प्रतिशत पूर्ति किये जाने के निर्देश दिये।इसके पश्चात् एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत चयनित लाभार्थी कृषकों को प्याज व संकर शाकभाजी बीज वितरित किए तथा विकास खण्ड सौरिख के ग्राम किसई जगदीशपुर में "पर ड्रॉप मोर क्रॉप" माइक्रोइरीगेशन योजनान्तर्गत स्थापित ड्रिप व मिनी स्प्रिंकलर का निरीक्षण कर अधिकाधिक लाभार्थियों को सूक्ष्म सिंचाई पद्धति से जोड़ने के निर्देश दिये।उन्होंने इन्डो इजरायल सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स फॉर वेजीटेबल, उमर्दा का निरीक्षण किया।


केन्द्र की हाईटेक नर्सरी में तैयार किये गये विभिन्न प्रजातियों की शाकभाजी पौध पॉली हाउस व नेट हाउस में लगे असीमित बढ़वार के टमाटर, चैरी टोमैटो, रंगीन शिमला मिर्च, रंगीन फूलगोभी, ब्रोकली व लाल पत्तागोभी आदि के जमीन पर, ग्रो बैग में व ट्रफ में लगे आधुनिक तकनीकी के प्रदर्शनों को अवलोकित कर उनकी सराहना की तथा अधिकाधिक कृषकों को केन्द्र से जोड़कर स्वस्थ शाकभाजी पौध उपलब्ध कराने व शाकभजी उत्पादन की आधुनिक वैज्ञानिक विधि का प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए l


ताकि कृषकों के प्रक्षेत्रों पर उत्पादन व गुणवत्ता को बढ़ाते हुए उनकी आय में वृद्धि की जा सके। उन्होंने केन्द्र पर एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत चल रहे माली प्रशिक्षणार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए प्रशिक्षणार्थियों से संवाद किया । केन्द्र पर मनरेगा योजनान्तर्गत निर्माणाधीन हाईटेक नर्सरी का निरीक्षण कर इसका निर्माण शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए । निरीक्षण के दौरान जिला उद्यान अधिकारी, सीपी अवस्थी व क्षेत्रीय कर्मचारी उपस्थित रहें।

Tags:    

Similar News