Kannauj News: विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर की आत्महत्या
Kannauj News: पुलिस ने विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।;
Kannauj News: कन्नौज जिले के छिबरामऊ तहसील क्षेत्र के सौरिख में गृह क्लेश के चलते विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले की सूचना से परिजनों में हड़कंप मच गया। उधर, मामले की सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
कुंडी में साड़ी के फंदे पर झूल रही थी विवाहिता
मामला सौरिख थाना क्षेत्र के ज्ञानोदय नगर का है। जहां पर 34 वर्षीय विनीता पत्नी नंदकिशोर ने गृह कलेश के चलते संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने बताया कि 2015 से मृतिका का कानपुर से लगातार इलाज चल रहा था, जो की मानसिक रोग से पीड़ित थी। मंगलवार सुबह जब परिजनों ने विनीता के मकान का दरवाजा खोला तो दरवाजा अंदर से बंद था। काफी देर तक आवाज लगाने पर भी दरवाजा नहीं खुला तो आसपास के लोगों ने देखा कि खिड़की से देखा मकान की छत के कुंडी में साड़ी के फंदे पर झूल रही थी और उसकी मौत हो चुकी थी। यह मंजर देख परिजन सहित आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं सूचना मिलने के बाद मृतका के भाई ने मौके पर पहुंच कर हत्या का आरोप लगाया है। वहीं मृतका के भाई ने बताया है कि उनकी बहन की शादी बड़े धूमधाम से 2010 में हुई थी। मृतका की दो बेटियांहैं। पलक 12 वर्ष आयुषी 8 वर्ष, वहीं मृतका के भाई ने कहा है कि वह पुलिस से मांग करते हैं की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करें।
थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा ने बताया कि अभी तक मामले की कोई तहरीर उन्हें प्राप्त नहीं हुई है। विवाहिता का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। परिजनों द्वारा अगर तहरीर मिलती है। तो जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।