Kannauj News: जंजीर से बांधकर पति की हुई पिटाई, पीड़ित पति की तहरीर पर पुलिस ने की कार्रवाई
Kannauj News: यूपी के कन्नौज जिले में एक पत्नी ने अपने देवर व माँ की मदद से नोएडा से लौटे पति को घर में जंजीर से ताला लगाकर बांध दिया, जिसके बाद पति की जमकर पिटाई भी की।;
जंजीर से बाँधकर पति की हुई पिटाई, पीड़ित पति की तहरीर पर पुलिस ने की कार्रवाई (social media)
Kannauj News: यूपी के कन्नौज जिले में एक पत्नी ने अपने देवर व माँ की मदद से नोएडा से लौटे पति को घर में जंजीर से ताला लगाकर बांध दिया। जिसके बाद पति की जमकर पिटाई भी की। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बंधक बने पति को मुक्त कराया और फिर पति की तहरीर पर पत्नी, देवर व उसकी मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने विधिक कार्रवाई की। पुलिस विधिक कार्रवाई करते हुए पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है तो वहीँ अन्य दो आरोपित मौके से फरार है। पुलिस उनकी भी तलाश में जुटी हुई है।
कैसे हुआ हादसा
आपको बताते चलें कि कन्नौज जिले के विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम छछौनापुर निवासी बृजेश कुमार पुत्र वीरेंद्र सिंह नोएडा में सिक्योरिटी कंपनी में काम करता है। शनिवार रात को जब वह दिल्ली से अपने घर वापस आया तो इसके घर पहुंचते ही पत्नी पप्पी, छोटे भाई संतोष कुमार व पप्पी की मां रामबेटी ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी, जब तक वह कुछ समझ पाता उसके पैरो में जंजीर बांध कर उसको जंजीर में ताला डालकर बंधक बना दिया। पत्नी के इस दुर्व्यवहार से वह सकते में आ गया और किसी तरह से इस बात की सूचना पुलिस तक पहुंच गई। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बंधक बने पति को मुक्त कराया और फिर मौके से पत्नी को हिरासत में लेकर पति को भी थाने ले आयी। जहां पुलिस ने दोनों से पूछताछ की। पति ब्रजेश की तहरीर पर पुलिस ने पत्नी पप्पी सहित सास रामबेटी और उसके छोटे भाई संतोष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पत्नी पर मारपीट कर प्रताड़ित करने का आरोप
पुलिस हिरासत में पत्नी पप्पी ने बताया कि पिछले छह माह से पति घर नहीं आ रहा था और हमको यह दिक्कत है कि यह बच्चों की देखभाल नहीं करते है। उनका कहना है कि मेरा पति गलत है। पति ने मेरे लिए एक घर बनवा दिया, लेकिन मेरे साथ रहकर मेरे बच्चों को नहीं देख रहा है। वहीं पीड़ित पति बृजेश ने अपनी पत्नी पर मारपीट कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए बताया कि पत्नी को हमसे बहुत बड़ी दिक्कत है। पत्नी को मेरे साथ में बिलकुल रहना मंजूर नहीं है। शादी के 15 साल हो चुके है मेरे दो बच्चे है लेकिन अब पत्नी मुझसे बात तक नहीं करती है।