Kannauj News: विद्युत उपकेंद्र के पीछे मिला लाइनमैन का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Kannauj News: परिजनों का आरोप है कि बिजली बकायादारों से की गयी बसूली के 60 लाख रुपये को जेई और टीजी लाइनमैन ने विभाग में जमा नहीं किया। इसी घोटाले को छुपाने के लिए उसके भाई की हत्या कर दी गई है।;

Update:2024-11-05 22:12 IST

Kannauj News

Kannauj News: यूपी के कन्नौज जिले में विद्युत उपकेंद्र के पीछे लाइनमैन का शव पड़ा मिला है। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर हंगामा किया और उपकेंद्र के बाहर शव रखकर की कार्रवाई की मांग पर अड़ गए। मृतक के मुंह से झाग निकला देख परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। मौके पर पहुंची ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की बात कहते हुए परिजनों को शांत कराया। जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

आपको बताते चलें कि जिले के थाना गुरसहायगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मरहरिया निवासी धर्मवीर दोहरे गुगरापुर विद्युत उपकेंद्र पर संविदा लाइनमैन पद पर तैनात था। भाई प्रदीप कुमार ने बताया कि रात तीन बजे उपकेंद्र से किसी तिवारी ने फोन करके बुलाया था जिस पर धर्मवीर वहां चला गया। जिसके बाद विद्युत उपकेंद्र के पीछे उसका शव पड़ा हुआ मिला। उसके मुंह से झाग निकलते देख परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर शव को गुरसहायगंज विद्युत उपकेंद्र एसडीओ कार्यालय के सामने रखकर कार्रवाई की मांग की। हंगामा देख मौके पर भारी भीड़ जमा हो गयी। मृतक का भाई प्रदीप कुमार भी गुगरापुर विद्युत उपकेंद्र पर संविदाकर्मी के पद पर लाइनमैन का कार्य करता है। परिजनों का आरोप है कि बिजली बकायादारों से की गयी बसूली के 60 लाख रुपये को जेई और टीजी लाइनमैन ने विभाग में जमा नहीं किया। इसी घोटाले को छुपाने के लिए उसके भाई की हत्या कर दी गई है। परिजनों के आरोपों को देखते हुए पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

इस मामले को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी कमलेश कुमार ने बताया कि यह मृतक प्रदीप कुमार मरहरिया के रहने वाले है जो गुगरापुर में बिजली घर है वहां पर यह संविदाकर्मी के रूप में कार्यरत थे और रात्रि में जो है यह बिजली घर पर ही गये हुए थे, उसके बाद पुलिस को यह सूचना प्राप्त हुई कि इनकी जो है संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और बाॅडी को देखा और फोरेंसिक टीम को बुलाया गया, साक्ष्य संकलित किये जा रहे है। साथ ही साथ इसमें जो पंचायतनामा भरकर पीएम की कार्यवाही की जा रही है, एक तहरीर प्राप्त हुई थी, जिसमें परिजन जो है बिजली विभाग के कुछ कर्मचारियों पर हत्या की आशंका जता रहे है। इस तहरीर के आधार पर भी अभियोग पंजीकृत करके आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है, जो भी तथ्य .प्रकाश में आयेंगे उसके आधार पर विवेचना का विधिक निस्तारण किया जायेगा।

Tags:    

Similar News