दलित महिला से छेड़छाड़ मारपीट, मुकदमा लिखने के बाद भी दबंगो पर पुलिस मेहरबान
कानपुर देहात के रसूलाबाद में एक दलित महिला के साथ छेड़छाड़ कर दबंगो ने विरोध करने पर महिला को जमकर पीटा । पीड़िता के पुलिस से शिकायत करने के बाबजूद पुलिस दबंगो पर मेहरबान बनी हुई है ।;
कानपुर देहात के रसूलाबाद में एक दलित महिला के साथ छेड़छाड़ कर दबंगो ने विरोध करने पर महिला को जमकर पीटा । पीड़िता के पुलिस से शिकायत करने के बाबजूद पुलिस दबंगो पर मेहरबान बनी हुई है । वही दबंगो ने पीड़िता को धमकी देते समझौता करने का दबाव बना रहे है पीड़ित ने थाने से एसपी तक दुबारा शिकायत की पर उसकी सुनने वाला कोई नही है ।
पीड़िता ने जिले के एसपी से लगाई गुहार
मामला रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के मौजमपुर गाँव का है जहां कुछ दिन पहले गाँव के ही दबंग युवको द्वारा एक दलित महिला के साथ जबरजस्ती करने का मामला सामने आया है विरोध करने पर दबंगो ने महिला की बुरी तरह पिटाई भी करदी । वही पीड़ित दलित महिला ने जब पुलिस से शिकायत की तो पहले तो पुलिस महिला को थाने से भगाती रही फिर बाद में पुलिस ने मुकदमा लिख लिया । पुलिस दबंगो पर मेहरबान बनी रही और महिला बित जाने पर भी पुलिस ने जब दबंगो पर कोई कार्यवाही नही की तो पीड़िता ने जिले के एसपी से न्याय की गुहार लगाई । एसपी ने भी पीड़ित को सिर्फ आश्वाशन ही दिया ।
मनोज सिंह
ये भी देखें: बिहार में बाहुबली पत्नी: नितीश को टक्कर देने आई लवली, आइये इनके बारे में जाने
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।