कानपुर देहात: जीवित को किया मृतक घोषित, डीएम ने पीड़ित को दिलाया न्याय

जिलाधिकारी कार्यालय में जन सुनवाई के दौरान अपना दुखड़ा लेकर पहुंचा पीड़ित ओम प्रकाश ने जब कार्यालय में मौजूद अफसरों के सम्मुख आपबीती सुनाई तो जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद ने स्वयं इस मामले को संज्ञान लेते हुए उप जिलाधिकारी मैथा रामशिरोमणि तत्काल पीड़ित के प्रकरण को निस्तारित करने के निर्देश दिए जिसके क्रम में 48 घंटे में पीड़ित को न्याय मिला।

Update:2021-02-10 23:08 IST
कानपुर देहात : डीएम ने पीड़ित के परिवार को लौटायी खुशियां ओमप्रकाश ने की प्रशंसा

कानपुर देहात: जिलाधिकारी कार्यालय में जन सुनवाई के दौरान अपना दुखड़ा लेकर पहुंचा पीड़ित ओम प्रकाश ने जब कार्यालय में मौजूद अफसरों के सम्मुख आपबीती सुनाई तो जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद ने स्वयं इस मामले को संज्ञान लेते हुए उप जिलाधिकारी मैथा रामशिरोमणि तत्काल पीड़ित के प्रकरण को निस्तारित करने के निर्देश दिए जिसके क्रम में 48 घंटे में पीड़ित को न्याय मिला।

ये है मामला

दरअसल, मामला मैथा तहसील क्षेत्र के रामपुर शिवली का है जहां ओम प्रकाश पुत्र रामसेवक ने डीएम को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मेरे पिता की मृत्यु 2 फरवरी 2021 को हुई है किंतु राजस्व निरीक्षक की रिपोर्ट के अनुसार 11 हिंदी फिल्म दिखाएं मिथुन जून 2019 मेरे पिता राम सेवक को मृत घोषित कर लालाराम हरिश्चंद्र दिनेश शिवकरण राजपूत पुत्र गण रामसेवक निवासी सरैया के नाम खतौनी में जमीन दर्ज कर दी गई है जबकि प्रार्थी रामपुर शिवली का मूल निवासी है और ओमप्रकाश के पिता रामसेवक की मृत्यु 2 फरवरी 2021 को ही हुई थी ।

ये भी पढ़ें : शाहजहांपुर: नुक्कड़ नाटक से बच्चों ने यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक

लापरवाही प्रकाश में आई

इस मामले में बड़ी लापरवाही प्रकाश में आई जहां ओम प्रकाश के नाम पुनः जमीन खतौनी में दर्ज कर ओम प्रकाश को बारासत की खतौनी जिलाधिकारी द्वारा सौंपी गई वही लापरवाह लेखपाल व राजस्व निरीक्षक पर एक वेतन वृद्धि रोकते हुए प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है जहां पीड़ित ओमप्रकाश ने बताया कि हम जिला अधिकारी के कार्य शैली की जानकारी आगर कार्यालय मैं अपनी समस्या लेकर पहुंचे थे इस मामले में जिलाधिकारी ने जहां पीड़ित ओमप्रकाश को समय रहते न्याय दिया वही कंबल देखकर उस गरीब परिवार को खुशियां भी लौटायी।

[video data-width="640" data-height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2021/02/VID-20210210-WA0004.mp4"][/video]

मनोज सिंह

ये भी पढ़ें : CM योगी का ऐलान, प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा जल्द होगी आयोजित

Tags:    

Similar News