Lucknow News: ACP कृष्णानगर ऑफिस में तैनात सिपाही ने किया सुसाइड, पत्नी ने देखा तो चीखना शुरू कर दिया
Lucknow News: राजधानी लखनऊ में रविवार को एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां बंथरा थाने के सरकारी क्वार्टर में एक सिपाही ने खुदकुशी कर ली।;
Lucknow News: राजधानी लखनऊ में रविवार को एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां बंथरा थाने के सरकारी क्वार्टर में एक सिपाही ने खुदकुशी कर ली। सुसाइड करने वाले सिपाही अजय सैनी एसीपी कृष्णानगर ऑफिस में तैनात बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस पूरे मामले की तफ्सीश में जुट गई है।
10 महीने से थाना सरोजनीनगर में थी तैनाती
पुलिस के मुताबिक मृतक सिपाही जनपद बिजनौर के नहटौर का रहने वाला है। साल 2019 में पुलिस विभाग में भर्ती हुआ था। और पिछले 10 महीने से थाना सरोजनीनगर में तैनात थी। वह अपनी पत्नी और करीब ढ़ाई महीने की बच्ची के साथ बंथरा थाने के सरकारी क्वार्टर में रहता था। पुलिस के मुताबिक मृतक सिपाही रविवार को अवकाश पर रहा और किसी बात को लेकर पत्नी से उसका विवाद हो गया।
मौके पर पहुंची बंथरा पुलिस
मिली जानकारी के मुताबिक इस दौरान वह बरामदे में पंखे के हुक से दुपट्टा के साहरे लटक गया। उसी दौरान पत्नी ने कमरे के खिड़की से उसे लटका देखा तो खिड़की का शीशा तोड़ा और शोर मचाना शुरू किया। जिसके बाद शोर सुनकर पास में रहने वाली बंथरा थाने में तैनात एक महिला सिपाही अजय सैनी के क्वार्टर का मेन गेट खोलकार भीतर दाखिल हुई। और क्ववार्टर का नजारा देख कर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। और जिसके बाद बंथरा पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी गई।
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलने के बाद बंथरा थानाध्यक्ष राम सिंह मौके पर पहुंचे। और सिपाही अजय सैनी को लोकबंधु हास्पिटल ले गए। जहां कुछ देर ट्रीटमेंट के बाद डॉक्टरों ने अजय को मृत घोषित कर दिया। वहीं मामले को लेकर एसीपी कृष्णानगर ने कहा कि मृतक सिपाही अजय सैनी के परिजनों को सूचना दिया गया है। और परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।