Lucknow Crime News: लखनऊ में 8 दिन बाद नाले में पड़ा मिला लापता मासूम बच्ची का शव, संदिग्ध परिस्थियों में हुई थी गायब
Lucknow News: राजधानी लखनऊ के दुबग्गा क्षेत्र में बीते 24 जनवरी को सब्जी बेचने घर से निकली 8 साल की मासूम आराध्या का शव सैरपुर थाना क्षेत्र स्थित यादव चौराहे के पास मिला है।;
Lucknow News: राजधानी लखनऊ के दुबग्गा क्षेत्र में बीते 24 जनवरी को सब्जी बेचने घर से निकली 8 साल की मासूम आराध्या का संदिग्ध परिस्थियों में गायब होने का मामला सामने आया था। इस मामले में पुलिसिया कार्रवाई से परेशान होकर परिजनों ने बीते सोमवार को जोरदार प्रदर्शन किया था। तेजी से मासूम की तलाश में जुटी पुलिस को शनिवार को उसका शव सैरपुर थाना क्षेत्र स्थित यादव चौराहे के पास मिला है। मामले में पुलिस टीम जांच में जुट गई है।
सब्जी बेचने निकली थी और अचानक हुई लापता
मासूम के पिता छोटेलाल लोधी ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया था कि पिछले सप्ताह गुरुवार शाम को सब्जी बेचने के लिए वह घर से निकली थी और संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। मामले में परिजनों की ओर से काफी खोजबीन की गई लेकिन उसका कुछ पता न चलने के बाद वे पुलिस के पास मदद की गुहार लेकर पहुंचे थे। वहीं, पुलिस टीम मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई थी।
पुलिस के रवैये से परेशान परिजनों ने किया था प्रदर्शन
आपको बताते चलें कि इस प्रकरण में लगातार पुलिस की ओर से कोई जवाब न मिलने और पुलिस के ढीले रवैये से परेशान परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर बीते सोमवार को पॉवर हाउस चौराहे पर प्रदर्शन किया था। इस दौरान ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज करके सभी को वहां से भगा दिया।
8 दिन बाद सैरपुर थाना क्षेत्र में नाले में पड़ा मिला शव
मासूम बच्ची की तलाश में जुटी पुलिस को 8 दिनों में कोई सुराग नहीं मिल सका। इसी बीच शनिवार आराध्या का शव सैरपुर थाना क्षेत्र में एक नाले में पड़ा मिला। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के इंतजार के साथ ही पुलिस इस मामले के हर पहलू की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा।