अस्पताल में गंदगी पर बिफरे DM, EO को हटाने और साफ-सफाई के दिए निर्देश
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने दिए ये निर्देश कि किसी भी प्रकार के लक्षण पाये जाने पर तत्काल उसकी कोरोना जांच करायें और जांच रिपोर्ट में पॉजीटिव आने पर तत्काल एल-1 अस्पताल में भर्ती करायें।;
कानपुर देहात: जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने जिला चिकित्सालय के निरीक्षण में सफाई व्यवस्था, चिकित्सक, नर्स एवं कर्मचारियों की उपस्थित, पीपी किट, मास्क, सेनेटाईजर, दवाओं, वैल्टीलेटर आदि की उपलब्धा की समीक्षा करते हुए जिला चिकित्सालय प्रभारी को निर्देश दिये कि अस्पताल पर सफाई के साथ समस्त व्यवस्थायें दुरूरत रखें। तथा आने वाले किसी प्रकार के मरीज की थर्मल स्क्रीनिंग, पल्स आक्सीमीटर द्वारा तापमान की जांच अवश्य करायें।
ये भी पढ़ें:कम्युनिस्ट पार्टी का योगी सरकार पर किसानों की अनदेखी का आरोप
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने दिए ये निर्देश
किसी भी प्रकार के लक्षण पाये जाने पर तत्काल उसकी कोरोना जांच करायें और जांच रिपोर्ट में पॉजीटिव आने पर तत्काल एल-1 अस्पताल में भर्ती करायें। हर आने वाले मरीज/व्यक्ति से सोशल डिस्टेसिंग बनाने एवं मास्क लगाने का कड़ाई से पालन करायें। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल में चार वैल्टीलेटर के इन्टाल कराने की कार्यवाही को भी देखा, तथा कहा कि मंगलवार को इसका उद्घाटन किया जायेगा।
ये भी पढ़ें:Ice-cream पर एक्स्ट्रा चार्ज लेना पड़ा भारी, 10 रुपए की जगह देना पड़ा लाखों जुर्माना
निरीक्षण के दौरान अपर CMO डॉ. बीपी सिंह आदि उपस्थित रहे
जिलाधिकारी ने अपर सीएमओ को अस्पताल में साफ सफाई व्यवस्था ठीक प्रकार से हो इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाये के दिए आदेश। वहीं जिलाधिकारी ने अस्पताल की बन रही सड़क का भी निरीक्षण किया। वहां पर कूड़ा, मिट्टी के ढेर पाये जारे पर नाराजगी जाहिर करते हुए जिलाधिकारी महोदय ने मौके पर ही फोन कर नगर पंचायत अधिकारी ईओ को निर्देशित किया। कूड़ा व मिट्टी के ढेर हटवाये तथा सही प्रकार से साफ सफाई की जाये इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं की जायेगी। निरीक्षण के दौरान अपर CMO डॉ. बीपी सिंह आदि उपस्थित रहे।
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।