Kanpur Dehat News: मुख्य विकास अधिकारी ने की वृक्षारोपण समिति की समीक्षा बैठक, दिए ये निर्देश
Kanpur Dehat News: मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय की अध्यक्षता में विकास भवन कार्यालय में जिला वृक्षारोपण समिति की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया.
Kanpur Dehat: मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय की अध्यक्षता में विकास भवन कार्यालय (Vikas Bhawan Office) में जिला वृक्षारोपण समिति की समीक्षा बैठक (District Plantation Committee Review Meeting) का आयोजन किया गया. इस बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी (Forest Officer), डीसी मनरेगा (DC MGNREGA), अपर सांख्यिकी अधिकारी आदि उपस्थित रहे.
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने प्रभागीय वनाधिकारी को निर्देशित किया कि 4 जून को होने वाले वृक्षारोपण की प्लानिंग पूर्ण रूप से कर ले तथा जिस विभाग को जितने वृक्ष लगाने हैं, उसकी कार्य योजना 2 जुलाई तक अवश्य संबंधित विभागों से मंगवा ले तथा गड्ढों की खुदान आदि संपूर्ण व्यवस्थाएं करने हेतु संबंधित विभागों को अवगत करा दें.
उन्होंने कहा कि जो शासन द्वारा क्विक कैप्चर ऐप (Quick Capture App) में 4 जुलाई को फोटो अपलोड की जानी है, उसकी प्लैनिंग पहले से अपलोड कर चेक कर ले, कहीं किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए. उन्होंने कहा कि क्विक कैप्चर की ट्रेनिंग सभी को दे दे तथा जो सूचना शासन को भेजी जानी है उसे समय से भेजी जाए. वहीं वनाधिकारी ने बताया कि 4 जुलाई को प्रातः 7:00 बजे से वृक्षारोपण का कार्यक्रम प्रारंभ हो जाएगा तथा इसकी प्रत्येक घंटे वार रिपोर्टिंग की जाएगी. यह कार्य समाप्ति तक चलेगा.
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि इसमें फर्जी तरीके से वृक्षारोपण न की जाए तथा इसकी जांच कराई जाएगी, जो दोषी पाया जाएंगा, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभागों के द्वारा गड्ढों की खुदान समय से हो जाए तथा पौधों की उठान संबंधित विभाग शत प्रतिशत उठा लें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए. इस मौके पर डीसी मनरेगा हरिश्चंद्र, प्रभागीय वन अधिकारी अशोक चंद्रा, अपर डीएसटीओ अजयवीर सिंह आदि उपस्थित रहे.