Kanpur Dehat News: उच्च प्राथमिक विद्यालय का प्रमुख सचिव ने किया निरीक्षण, दी चेतावनी
Kanpur Dehat News: कुछ बच्चों को किताबें न मिलने की बात सामने आने पर उन्होंने कहा कि इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी शत प्रतिशत वितरण सुनिश्चित करें
Kanpur Dehat News Today: प्रमुख सचिव/ नोडल अधिकारी ने कानपुर देहात के अकबरपुर तहसील क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय बरौला का निरीक्षण किया और इस दौरान बच्चों के बीच बैठ कर मिड डे मील का जायजा लिया। कुछ बच्चों को किताबें न मिलने की बात सामने आने पर उन्होंने कहा कि इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी शत प्रतिशत वितरण सुनिश्चित करें। विद्यालय में उगी बड़ी बड़ी घास को देखकर भी वह नाराज हुए और इसे कटवाने का निर्देश दिया।
प्रमुख सचिव, सामान्य प्रशासन, भाषा, उ०प्र०पुनर्गठन समन्वय, राष्ट्रीय एकीकरण विभाग व नोडल अधिकारी जितेन्द्र कुमार ने अकबरपुर तहसील क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय बरौला का निरीक्षण किया। नामांकित बच्चों की तुलना में कम बच्चे मिले इस पर उन्होंने उपस्थित प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया कि बच्चों की उपस्थिति विद्यालय में शत-प्रतिशत पूर्ण कराएं। विद्यालय में बच्चों को पूर्ण यूनिफॉर्म सुनिश्चित कराएं।
प्रमुख सचिव ने विद्यालय के छात्र छात्राओं से पाठ्य पुस्तक वितरण के संबंध में भी जानकारी ली, इस पर बच्चों ने बताया कि अभी कुछ छात्र छात्राओं को पुस्तकें वितरित की गई हैं कुछ को नहीं। प्रमुख सचिव ने उपस्थित खंड शिक्षा अधिकारी को चेतावनी देते हुए निर्देशित किया कि बच्चों को शत प्रतिशत पाठ्य पुस्तकें वितरण कराएं, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुस्तक बैंक भी स्थापित करें, जहां पर पुस्तकें बच्चों को नहीं मिल रही है उनको तत्काल उपलब्ध कराया जा सके।
हालांकि उन्होंने छात्र छात्राओं से प्रश्न भी जिस पर छात्र छात्राओं ने प्रमुख सचिव को प्रश्नों के उत्तर सही दिए, इस पर प्रमुख सचिव ने कहा कि यहां पर बच्चों को शिक्षा अच्छे से दी जा रही है तथा जहां कहीं अभी कमी है उसे दुरुस्त करें, उन्होंने विद्यालय में पेंट हुए अधिकारियों के मोबाइल नंबर को देखा, जहां पर खंड शिक्षा अधिकारी का नंबर सही अंकन ना होने पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए नंबरों को अपडेट करने के लिए निर्देशित किया, इसके पश्चात उन्होंने विद्यालय में उगी बड़ी-बड़ी घास को साफ कराए जाने के निर्देश उपस्थित ग्राम सचिव को दिए।
इसके पश्चात प्रमुख सचिव ने रसोई घर का भी निरीक्षण किया, उपस्थित रसोइयों द्वारा बताया गया कि आज तहरी बनाई गई है तथा प्रतिदिन रोस्टर के अनुसार मध्याहन भोजन बच्चों को दिया जाता है, इसके पश्चात प्रमुख सचिव ने रसोइयों के मानदेय के संबंध में जानकारी ली, जिसमें रसोइयों द्वारा बताया गया कि मानदेय प्रतिमाह समय से मिल जाता है, वही प्रमुख सचिव ने रसोईयो को निर्देशित किया कि साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें, इसमें लापरवाही ना की जाए, वहीं उन्होंने बच्चों के साथ बैठकर मध्यान भोजन किया। इस मौके पर जिलाधिकारी नेहा जैन मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।