लोगों ने किया तलाब में अवैध कब्जा, पंचायत सचिव ने शुरू करवाया काम

मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह के निर्देशन में व खंड विकास अधिकारी रसूलाबाद सच्चिदानंद की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत अजनपुर इंदौती के मजरा ब्राम्हण गांव में सरकारी तालाब जिसकी गाटा संख्या 1931 व रकबा 0.686 हेक्टेयर की खुदाई का कार्य मनरेगा से होना था। किंतु कुछ लोग तालाब में अवैध कब्ज़ा किये हुए थे और तालाब नही खुदने दे रहे थे।;

Update:2020-06-24 17:40 IST
panchayat sachiv

कानपुर देहात: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के रसूलाबाद तहसील क्षेत्र के ब्राह्मण गांव में 50 वर्षों से तालाब पर बने कब्जे को मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर जहां हटवाया गया। वही साथ ही में सुंदरीकरण के लिए शासन को पत्र लिखा गया। जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर देखने को मिली।

कोरोना विक्ट्री: इस जिले ने पेश की मिसाल, 85 फीसदी कोरोना पॉजिटिव की रिकवरी

खुदने नहीं दे रहे थे तालाब

मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह के निर्देशन में व खंड विकास अधिकारी रसूलाबाद सच्चिदानंद की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत अजनपुर इंदौती के मजरा ब्राम्हण गांव में सरकारी तालाब जिसकी गाटा संख्या 1931 व रकबा 0.686 हेक्टेयर की खुदाई का कार्य मनरेगा से होना था। किंतु कुछ लोग तालाब में अवैध कब्ज़ा किये हुए थे और तालाब नही खुदने दे रहे थे।

कार्यवाही कराई जाए

प्रकरण की जानकारी ग्राम पंचायत समिति के सदस्यों व समाजसेवी कमल चौबे द्वारा पंचायत सचिव रक्षपाल सिंह को दी गई। जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पंचायत सचिव रक्षपाल ने मौके का मुआयना किया और पंचायत सचिव द्वारा लेखपाल विजय गौतम टीए संजीव कुमार रोजगार सेवक अतुल कुमार को बुलवाकर तालाब की पैमाइश कराकर अवैध कब्ज़ा हटवाकर खुदाई का कार्य प्रारंभ कराया गया। कब्जेदारों के नाम व पिता का नाम नोट करते हुए अंतिम चेतावनी दी गई कि यदि फिर से कार्य में बाधा उत्पन्न की और अवैध कब्जा करने की कोशिश की तो एफआईआर दर्ज कराकर कार्यवाही कराई जाएगी।

खंड विकास अधिकारी सच्चिदानंद ने बताया कि जल्द ही तालाब का सुंदरीकरण कराकर उसमें पानी भरा जाएगा ताकि पशु पक्षी सहित ग्रामीण उक्त तालाब के पानी का लाभ ले सके। तालाब कब्जामुक्त होने से ग्रामीणों में हर्ष देखने को मिला।

फंस गए राम देव बाबा, फर्जीवाड़े, मिलावट और नकल के बाद अब कोरोना का पेंच

मौसम ने ली करवट

दूसरी तरफ आज मौसम ने करवट ली तो झमाझम बारिश हुई। जहां किसानों के चेहरे खिल उठे तो ग्रामीण अंचलों में जलभराव भी हो गया।रसूलाबाद में मौशम ने मिजाज बदले और खुशनुमा बारिश हुई। लोगों ने बारिश का खूब आनंद लिया। बारिश के चलते के जगह पर जलभराव हो गया। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने बारिश में खूब आनंद लिया।

बारिश से खरीफ की फसलों को काफी फायदा पहुंचेगा। किसानों ने धान की बेल डाल रखी थी। उक्त बारिश से धान की भी फसल अच्छी होगी और खरीफ की फसल बेहतर होगी। काफी दिनों से किसानों को बारिश का इन्तजार था। झमाझम ही बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे।

पुलिस ने बैंको में लगाईं गश्त

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लगातार रसूलाबाद पुलिस बैंकों से लेकर सार्वजनिक स्थानों पर गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था को देख रहे हैं। कोरोना वायरस के चलते कोतवाल के निर्देशन में रसूलाबाद क्षेत्र में कहीं भी भीड़ एकत्र नहीं दी जा रही है।

लोग कोरोना वायरस से सुरक्षित रहें

जनपद के पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स के निर्देश पर रसूलाबाद कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर दुबे ने समस्त बैंकों में जाकर सुरक्षा व्यवस्था देखी। लोगों से सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की। साथ ही उन्होंने बैंकों के आसपास अनावश्यक रूप से खड़े अराजक तत्वों को खदेड़ा। कोतवाल चंद्रशेखर दुबे ने बताया कि बैंकों में लेन-देन में कोई दिक्कत न आए और लोग कोरोना वायरस से सुरक्षित रहें। इसके लिए लोगों से लगातार सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की जा रही है।

रिपोर्टर- मनोज सिंह, कानपुर देहात

पाक की साजिश नाकामयाब, भारत के खिलाफ रच रहा था साजिश, अमेरिका ने रोका

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें

 

Tags:    

Similar News