Kanpur Dehat News : राहत शिविर लगा ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं के बारे में दी जानकारी
Kanpur Dehat News : जिलाधिकारी ने गांव की चैपाल में लापरवाह कर्मचारियों को स्पष्टीकरण के दिए निर्देश।
Kanpur Dehat New : कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश को लेकर के यूपी सरकार भी हाई अलर्ट मोड पर आ चुकी है। वहीं यूपी सरकार की तमाम योजनाओं का लाभ यमुना पट्टी किनारे रह रहे परिवारों को कैसे मिले इसके लिए जिला प्रशासन ने उनके गांव घर जा कर राहत शिविर का आयोजन किया और सरकार की तमाम योजनाओं के बारे में उनको बताया। जिन लोगों को सरकार की योजनाएं नहीं मिल पा रही थीं, उसके लिए एसडीएम स्तर के अधिकारियों को निर्देशित किया और सभी को सरकारी योजनाओं का लाभ देने का आदेश दिया।
कानपुर देहात जिला अधिकारी नेहा जैन ने यमुना पट्टी किनारे बसे राजपुर ब्लॉक के गांव में जाकर के अधिकारियों के साथ राहत शिविर लगाते हुए सभी ग्रामीणों को सरकारी योजना का लाभ कैसे मिले इसके लिए बताया। साथ ही साथ जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि यमुना पट्टी से लगा हुआ औरैया जिला भी है जो कुछ अधिकारी औरैया से आते हैं लेकिन वह इन गांव वालों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं दे रहे हैं। जिसमें उनकी लापरवाही देखी गई है उन्हें निर्देशित किया गया है और इस बात के लिए एसडीएम को भी कहा गया है कि एक महीने तक यह सभी चीजें सही कर ली जाएं अन्यथा इस पर कार्यवाही की जाएगी। इसी दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की कमी मिलने पर फटकार लगाकर नोटिस देने के लिए सक्षम अधिकारी को निर्देशित किया गया। वहीं साथ ही साथ उन्होंने बताया कि पिछले साल 42 गांव बाढ़ की चपेट में आए थे जिन को दृष्टिगत रखते हुए गांव वालों को भी ऐड किया गया है कि किसी भी तरह की बारिश या बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो तो वह किसी ऊंचे स्थान पर चले जाएं। जिसके लिए जिला प्रशासन और तहसील प्रशासन भी उनकी मदद कर रहा है और इसके लिए जिले स्तर से राहत सामग्री के लिए टेंडर भी कर दिया गया है जल्दी खोल दिया जाएगा जिससे सभी को राहत सामग्री दी जा सके। वहीं खनन का जो मामला संज्ञान में आया है उस पर जांच कराकर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।