Kanpur News: श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह में इतने लाख लोगों को मिलेगा निमंत्रण, तैयारी शुरू

Kanpur News: कार्यकर्ता धूमधाम के साथ पूजित कलश अपने-अपने जिलों में ले जाएंगे। वहाँ से अभी नगरों एवं बस्ती तक पूजित अक्षत, राम मन्दिर का माडल चित्र व आमंत्रण पत्र चार से पांच दिनों में पहुंच जाएंगे।

Report :  Anup Pandey
Update:2023-12-21 19:35 IST

Kanpur News (Pic:Newstrack)

Kanpur News: कानपुर शहर की प्रत्येक बस्ती व उपबस्ती के 8 लाख परिवारों एवं 40 लाख लोगों से कार्यकर्ता 1 से 15 जनवरी तक संपर्क कर पीले अक्षत देकर अयोध्या आने का निमंत्रण देंगे। ओ ब्लाक किदवई नगर स्थित भगतश्री नामदेव गुरुद्वारा में गुरुवार को आयोजित बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त प्रचारक श्रीराम ने व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि 25 दिसम्बर को प्रातः 11 से 2 बजे तक पनकी धाम मन्दिर में अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश कानपुर महानगर के चारों जिलों के प्रतिनिधि को दिये जाएंगे।

धूमधाम से ले जायेंगे पूजित कलश

कार्यकर्ता धूमधाम के साथ पूजित कलश अपने-अपने जिलों में ले जाएंगे। वहाँ से अभी नगरों एवं बस्ती तक पूजित अक्षत, राम मन्दिर का माडल चित्र व आमंत्रण पत्र चार से पांच दिनों में पहुंच जाएंगे। जहाँ से कार्यकर्ताओं की टोली एवं श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह समिति के सदस्य घर-घर जाकर जनवरी माह के प्रथम सप्ताह में पखवाड़े में देंगे। लोग इस 22 जनवरी को अपने-अपने घरों में दीपोत्सव मनाए व इस दिन प्रत्येक बस्ती के मन्दिरों में सजावट के साथ सुन्दरकांड भजन कीर्तन होगा। और मन्दिर परिसर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण भी देखेंगे।

यह लोग रहे उपस्थित

बैठक में प्रान्त संघचालक भवानी भीख, विहिप के प्रान्त संगठन मंत्री परमेश्वर, विहिप कार्याध्यक्ष डा. उमेश पालीवाल विभाग संघ संघचालक विवेक सचान, विभाग प्रचारक बैरिस्टर, विहिप प्रांत मंत्री राजू पोरवाल, सह विभाग कार्यवाह अंकुर दीक्षित, विहिप के विभाग संगठन मंत्री पीयूष आदि उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News