Sisamau By Election Result 2024 : 'मुझे सबकी दुआएं मिलीं, दोबारा जाऊंगी मंदिर', जीत के बाद बोंली नसीम सोलंकी
Sisamau By Election Result 2024 : उत्तर प्रदेश के कानपुर की सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने जीत हासिल की है।
Sisamau By Election Result 2024 : उत्तर प्रदेश के कानपुर की सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने जीत हासिल की है। जीत के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और मतदाताओें का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें सबकी दुआएं और आर्शीवाद मिला है।
उत्तर प्रदेश के कानपुर की सीसामऊ से नसीम सोलंकी ने को 69714 मत मिले हैं, जबकि बीजेपी प्रत्याशी सुरेश अवस्थी दूसरे नंबर पर रहे। उन्हें 61150 मत प्राप्त हुए हैं। वह नसीम सोलंकी से 8564 वोटों से पीछे रह गए हैं। वहीं, तीसरे नंबर पर बसपा के वीरेंद्र कुमार रहे हैं, उन्हें महज 1410 वोट मिले हैं। जीत के बाद नसीम सोलंकी ने पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने अपनी जीत के लिए पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, समर्थकों और मतदाताओं का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि आप सबकी दुआएं और आर्शीवाद मिला है। उन्होंने कहा कि वह दोबारा मंदिर जाएंगी, उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। उन्होंने कहा कि सीसामऊ से हमारा परिवार हमेशा से जुड़ा रहा है, हम दूसरे साथ हैं और आज जनता ने साबित कर दिया है कि इरफान सोलंकी उनके हैं।
बता दें कि समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी नसीम सोलंकी, पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी हैं। यह सीट इरफान सोलंकी की सदस्यता रद्द होने के बाद खाली हुई थी। कोर्ट ने बीते दिनों आगजनी और प्लॉट पर कब्जा करने की कोशिश मामले में इरफान सोलंकी को सात साल की जेल की सजा सुनाई थी। उनके सजा के ऐलान के बाद विधानसभा की सदस्यता रद्द हो गई थी।