Kanpur News: अनवरगंज स्टेशन की 90 साल पुरानी बिल्डिंग को गिराने के लिए लगी मोहर, जानिए क्या है वजह

Kanpur News:इंजीनियरों ने पुरानी बिल्डिंग को कंडम करने की रिपोर्ट दे दी है। कहा गया है कि इस इमारत का रीडेवलपमेंट नहीं हो सकता है। क्योंकि प्लेटफार्मों की चौड़ाई काफी बढ़ेगी।

Update:2023-08-02 13:12 IST
Kanpur News (photo: social media )

Kanpur News: एनसीआर के अधीन अनवरगंज स्टेशन की 90 साल पुरानी बिल्डिंग को गिराकर नया बनाने के प्रस्ताव पर मुहर लग गई है। वहीं इसका खाका तैयार कर लिया गया है। इंजीनियरों ने पुरानी बिल्डिंग को कंडम करने की रिपोर्ट दे दी है। कहा गया है कि इस इमारत का रीडेवलपमेंट नहीं हो सकता है।क्योंकि प्लेटफार्मों की चौड़ाई काफी बढ़ेगी।

1932 में बनी थी अनवरगंज स्टेशन बिल्डिंग

कानपुर नगर में अनवरगंज स्टेशन बिल्डिंग वर्ष 1932 में बनी थी। इस बिल्डिंग के तीन साल पहले कानपुर सेंट्रल यानी कि वर्ष 1930 में बना था। अनवरगंज पहले एनईआर का स्टेशन होता था।फिर तीन साल पहले यह स्टेशन एनसीआर के अधीन हो गया। वहीं अब अनवरगंज से जीटी रोड तक फोरलेन रास्ता भी बनेगा। इसके लिए पिछले दिनों दौरे पर आए एजीएम ने निर्देश दिए थे।

भव्य होगी बिल्डिंग

अधिकारियों के अनुसार इस बिल्डिंग निर्माण व स्टेशन चौड़ीकरण के बाद ये अलग ही होगा। जिसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है। इसमें यात्रियों को सुगम व्यवस्था मिलेगी। वहीं स्टेशन तक आने वाले वाहनों को बाहर ही रोकने की वयवस्था की जायेगी।

प्रधानमंत्री मोदी करेंगे शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर सेंट्रल के रीडेवलपमेंट के अलावा अमृत भारत स्टेशन के तहत चयनित गोविंदपुरी और पनकीधाम स्टेशनों पर प्रस्तावित कार्यों का वर्चुअल शिलान्यास 6 अगस्त को करेंगे। जिसमें डिप्टी सीटीएम आशुतोष सिंह और एसीएम संतोष त्रिपाठी और आरपीएफ प्रभारी बीपी सिंह ने सिटी साइड हाल में प्रस्तावित समारोह को लेकर तैयारियों का जायजा लिया।

Tags:    

Similar News